वंदे भारत ट्रेन का वायरल वीडियो: वंदे भारत एक्सप्रेस अक्सर चर्चा में रहती है, कभी अपनी सुविधाओं को लेकर, तो कभी अपनी गति के लिए। लेकिन इस बार एक शख्स ने ट्रेन के अंदर बैठकर नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स ने वंदे भारत ट्रेन को अमीरों की ट्रेन और दूसरी लोकल ट्रेन को गरीबों की ट्रेन बताते हुए अपना दर्द जाहिर किया।
क्या है मामला?
वंदे भारत एक्सप्रेस जब किसी स्टेशन से गुजरती है, तो छोटी दूरी की ट्रेनें कुछ समय के लिए रोक दी जाती हैं। ऐसा रेलवे के संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। लेकिन इस बार, एक शख्स ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक वीडियो बनाया।
वीडियो में शख्स ने दिखाया कि एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई है, जबकि दूसरी तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस तेजी से गुजर रही है। वीडियो बनाते समय उसने कहा, “भाई, सरकार फील करवा ही देती है कि हम गरीब लोग हैं।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई लोग कमेंट सेक्शन में शख्स की मौज लेते नजर आए।
- एक यूजर ने लिखा: “टैक्स भरने वाले जा रहे हैं।”
- दूसरे ने कहा: “अमीर-गरीब सब अपनी मेहनत से बनते हैं।”
- तीसरे ने सलाह दी: “मेहनत करो, ये सब तो कुछ भी नहीं है।”
- चौथे ने चुटकी लेते हुए लिखा: “तो कमाओ न भैय्या।”
अमीरो की ट्रेन बनाम गरीबों की ट्रेन
यह वीडियो @patrakarnitish नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। कैप्शन में लिखा गया, “अमीरों की ट्रेन वर्सेस गरीबों की ट्रेन।”
https://www.instagram.com/reel/DDWfvJ8IImC/?utm_source=ig_web_copy_link
इस Reel को खबर लिखे जाने तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज और 1.4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में 4,400 से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां कुछ लोग रेलवे की प्रक्रिया को सही ठहरा रहे हैं, वहीं अन्य लोग इस वीडियो को मनोरंजन के नजरिए से देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- डॉ. के. ए. पॉल ने सच्ची क्रिसमस भावना की ओर लौटने का आह्वान किया, वैश्विक शांति और करुणा का दिया संदेश