कैसे दिल्ली के सबसे अमीर शख्स ने 2 लाख से शुरू करके HCL को बनाया वैश्विक साम्राज्य?

कैसे दिल्ली के सबसे अमीर शख्स ने 2 लाख से शुरू करके HCL को बनाया वैश्विक साम्राज्य?

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का सबसे अमीर आदमी कौन है? शायद आपका जवाब मुकेश अंबानी होगा, लेकिन अगर हम कहें कि यह शख्स एक छोटे से गैराज से अपनी कंपनी की शुरुआत कर, अब दुनिया की टॉप आईटी कंपनियों में शुमार हो चुका है? और साथ ही, वह हर दिन 5 करोड़ रुपये दान भी करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की, जिनकी कुल संपत्ति अरबों में है और जिनकी कहानी महज कुछ लाख रुपये से शुरू होकर आज एक साम्राज्य बन चुकी है।

ये भी पढ़ें: 26/11 के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक बना कारण

यह शख्स हैं शिव नादर, जिनकी कंपनी है HCL Technologies। तमिलनाडु के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले शिव नादर ने 1976 में सिर्फ 2 लाख रुपये से HCL की नींव रखी थी। शुरूआत में उन्होंने गैराज में माइक्रोप्रोसेसर और कैलकुलेटर बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन कुछ ही सालों में यह कंपनी करोड़ों रुपये के कारोबार में बदल गई। आज उनकी कुल संपत्ति करीब 40.2 बिलियन डॉलर (34,278 करोड़ रुपये) है, और वह फोर्ब्स के सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

शिव नादर ने अपनी शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल से प्राप्त की, इसके बाद कोयंबटूर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। 1967 में, उन्होंने वालचंद ग्रुप की कूपर इंजीनियरिंग लिमिटेड से अपने करियर की शुरुआत की और फिर HCL की स्थापना की। उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 2008 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन, देशभर में शोक

जहां एक ओर उनका बिजनेस साम्राज्य लगातार बढ़ रहा है, वहीं उनकी दानशीलता भी उतनी ही प्रसिद्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव नादर हर दिन लगभग 5 करोड़ रुपये दान करते हैं। 2022-23 में उन्होंने 2,042 करोड़ रुपये दान किए थे। 2020 में HCL के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद, अब उनकी बेटी, रोशनी नादर मल्होत्रा कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

देश