PhD छोड़ बनी OnlyFans कंटेंट क्रिएटर, अब पाकिस्तानी होने का किया जा रहा है दावा

PhD छोड़ बनी OnlyFans कंटेंट क्रिएटर, अब पाकिस्तानी होने का किया जा रहा है दावा

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता है, लेकिन इस बार यूट्यूबर जारा डार ने ऐसा धमाका किया है कि हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। अपनी PhD की पढ़ाई छोड़कर OnlyFans पर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनने का ऐलान करके ज़ारा ने सबको चौंका दिया। उनका यह फैसला जितना हैरान करने वाला था, उतना ही विवादित भी बन गया। लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी, अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया, और तो और उन्हें पाकिस्तानी तक कह दिया गया।

ये भी पढ़ें: ऑस्कर 2025 की दौड़ में ‘संतोष’ का जलवा, भारत में रिलीज डेट का ऐलान

ज़ारा ने जब यह सुना कि उन्हें पाकिस्तानी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर समझा जा रहा है, तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा, “मैं पाकिस्तानी नहीं हूं। मैं अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी हूं। मेरी पृष्ठभूमि फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय संस्कृति से जुड़ी है।” लेकिन विवाद यहीं नहीं रुका। ज़ारा को जल्द ही पता चला कि वह डीपफेक तकनीक का शिकार हो गई हैं। किसी ने उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करके ब्लैकमेल करने की कोशिश की। धमकी दी गई कि उनकी निजी जानकारी और पारिवारिक तस्वीरें लीक कर दी जाएंगी। ज़ारा ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में आने वाला है ईमोशनल ट्विस्ट, क्या परिवार से मिलकर पलट जाएगा खेल

ज़ारा के OnlyFans पर जाने के फैसले ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। कुछ लोग उनके आत्मनिर्भरता के फैसले की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे गलत उदाहरण बता रहे हैं। ज़ारा ने खुद कहा कि पढ़ाई छोड़कर इस प्लेटफॉर्म पर फोकस करना न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हुआ, बल्कि इससे उन्हें कई व्यक्तिगत परेशानियों से छुटकारा मिला।

ज़ारा की कहानी में हर वो मसाला है जो सोशल मीडिया को खींचता है—ड्रामा, विवाद, और ग्लैमर। लोग उनकी आलोचना करें या समर्थन, एक बात तो तय है कि ज़ारा ने अपने फैसलों से हर किसी का ध्यान खींच लिया है। उनकी जिंदगी की यह विवादित कहानी इस वक्त इंटरनेट पर सबसे चर्चित मुद्दा बन चुकी है।

मनोरंजन