जंगल के बीच सड़क पर मिला अजगर, विशेषज्ञों ने बचाकर जंगल में छोड़ा

जंगल के बीच सड़क पर मिला अजगर, विशेषज्ञों ने बचाकर जंगल में छोड़ा

बड़े अजगर को रस्सी की तरह संभाला, पुलिसकर्मी की बहादुरी ने जीता दिल

28 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

जंगलों में अजगर और एनाकोंडा जैसे सांपों की मौजूदगी से अक्सर डर और हैरानी का माहौल बन जाता है। ये विशालकाय सांप जहरीले तो नहीं होते, लेकिन इनकी ताकत इतनी होती है कि ये बड़े से बड़े शिकार को भी आसानी से जकड़ सकते हैं। इंसान भी आमतौर पर इनसे दूर रहना ही बेहतर समझता है। हालांकि, कुछ लोग सांपों को संभालने और बचाने में प्रशिक्षित होते हैं और उनके साथ ऐसा साहसिक काम कर जाते हैं, जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल के बीच से गुजरने वाले रास्ते पर एक विशाल इंडियन रॉक पायथन (अजगर) पड़ा हुआ था। सड़क पर आए इस अजगर को देखकर वहां के लोगों में खलबली मच गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचा और सांप का रेस्क्यू करने का जिम्मा उठाया। टीम के एक सदस्य ने अजगर के मुंह को मजबूती से पकड़ लिया, जिससे वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। अजगर ने खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह व्यक्ति अपने अनुभव के बल पर उसे काबू में कर सका।

ये भी पढ़ें: “संत चावरा कुरियाकोस एलियास भारत में सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनसेवकों के लिए एक आदर्श हैं: डॉ. शशि थरूर”

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर razaq.shah.581 नामक अकाउंट से साझा किया गया है। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई दर्शकों ने रेस्क्यू टीम की तारीफ की और कहा कि इस तरह की घटनाएं इंसान और जानवरों के बीच सामंजस्य बनाए रखने का बेहतरीन उदाहरण हैं। इंडियन रॉक पायथन के बारे में कहा जाता है कि ये पेड़ों और चट्टानों पर चढ़ने में माहिर होते हैं और ज्यादातर जंगलों में ही पाए जाते हैं।

रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने कहा कि यदि सांप का समय रहते रेस्क्यू नहीं किया जाता, तो शायद लोकल लोग इसे मार देते।

यह भी पढ़े: Netflix पर रिलीज हुई ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’, जानिए उनकी लाइफ के अनसुने पहलू

देश