अर्जुन कपूर की नई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’: प्यार, रोमांस और हंसी से भरपूर कहानी का ट्रेलर हुआ रिलीज़

अर्जुन कपूर की नई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’: प्यार, रोमांस और हंसी से भरपूर कहानी का ट्रेलर हुआ रिलीज़

अर्जुन कपूर अपनी नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है और यह 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

source: @twitter

फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इनके अलावा, शक्ति कपूर, डीनो मोरिया, आदित्य सील, अनिता राज, हितेन पटेल, और सैमी जोनस हिनी जैसे शानदार कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज़: IAS अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आएंगे राम चरण

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कहानी में है प्यार का ट्विस्ट


ट्रेलर ने दर्शकों को प्यार और रिश्तों की एक अनोखी कहानी से रूबरू कराया है। एक दिलचस्प सीन में एक आदमी के जूते के फीते एक स्टिलेटो और एक जूती के बीच फंसे हुए दिखाई देते हैं। स्टिलेटो पर “फ्यूचर” और जूती पर “पास्ट” लिखा है।
कैप्शन में लिखा गया है, “यहां प्यार की जियोमेट्री थोड़ी अलग है — ये लव ट्रायंगल नहीं, पूरा सर्कल है!”

PVR Cinemas ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए कहा, “इस लव स्टोरी में एंगल नहीं मिलेगा, पर थ्रिल भरपूर मिलेगा!”

ये भी पढ़ें: राजामौली के निर्देशन में बड़े परदे पर साथ दिखेंगे प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू

क्या खास है फिल्म में?
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिश्तों की उलझनों और उनकी मजेदार जटिलताओं को दिखाने वाली एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है। प्यार, धोखा, और रिश्तों के ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करेगी।

Uncategorized