RRR फेम और तेलगु स्तर राम चरण की फिल्म “गेम चेंजर” का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। शंकर शन्मुगम द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक एक्शन थ्रिलर में राम चरण एक सख्त IAS अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो भ्रष्ट राजनीतिक तंत्र के खिलाफ डटकर खड़े होते हैं। ट्रेलर में दमदार एक्शन सीक्वेंस, दिलचस्प कहानी और शानदार डायलॉग्स ने दर्शकों को फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित कर दिया है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बाहुबली और RRR के निर्देशक एस. एस. राजामौली भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2′ की ओटीटी रिलीज पर बड़ा खुलासा, फैंस को करना होगा लंबा इंतजार!
“गेम चेंजर” तेलुगु भाषा में बनी एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है और 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शंकर शन्मुगम की तेलुगु सिनेमा में बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। कहानी को कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है, और इसे श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी, और उनके किरदार को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है।
क्या राम चरण का यह नया अवतार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा? यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल ट्रेलर ने उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2: द रूल’: फिल्म ने दो दिनों में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड