देश का नया साल: शराब की नदियां और DJ की धुनों पर झूमते लोग!

देश का नया साल: शराब की नदियां और DJ की धुनों पर झूमते लोग!

नए साल पर देश ने शराब की नदियां बहा दीं!

02 जनवरी 2025, नई दिल्ली

नए साल का जश्न ऐसा मना कि देश ने पानी कम और शराब ज़्यादा बहा दी। कहीं मंदिर में घंटी बज रही थी, तो कहीं DJ पर “लॉन्ग ड्राइव पे चल” की धुन पर लोग झूम रहे थे। कुछ समाजसेवियों ने दान-पुण्य किया, तो कुछ लोगों ने दान की जगह “दारू” पर ध्यान केंद्रित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के लोगों ने साबित कर दिया कि “खूब पीओ, जीयो और जीने दो” उनका नारा है। यूपी वालों ने पूरे 600 करोड़ की शराब ठिकाने लगा दी। दिल्ली-NCR ने भी 400 करोड़ की बोतलें खाली कर दीं। कर्नाटक ने 308 करोड़, और तेलंगाना ने 402 करोड़ के साथ जश्न में बराबरी का हिस्सा लिया।

केरल के गज़ब के किस्से


केरल ने 108 करोड़ की शराब गटक कर बता दिया कि “यहां का माल सस्ता हो या महंगा, बिकता सब है!” ऑनलाइन चकने में आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब के ऑर्डर ऐसे उड़ रहे थे, जैसे मुफ्त में मिल रहे हों।

ये भी पढ़ें: हनुमकोंडा में खोपड़ी चोरी का मामला: क्या यह तंत्र-मंत्र का काला जादू था?

देश का नया साल: शराब की नदियां और DJ की धुनों पर झूमते लोग!

उत्तराखंड का शराब-पर्यटन


उत्तराखंड में तो टूरिस्ट्स ने देहरादून और नैनीताल के शराब स्टॉक्स खत्म कर दिए। 600 बार लाइसेंस जारी कर 37 हज़ार से ज्यादा अंग्रेज़ी शराब की पेटियां गायब हो गईं। कुल मिलाकर, उत्तराखंड ने 15 करोड़ की शराब बेच दी।

नोएडा का “16 करोड़ का नशा”


नोएडावालों ने दो दिनों में 16 करोड़ की शराब पी ली। अब आप समझ ही सकते हैं कि नोएडा में दो दिन में क्या-क्या नहीं हुआ होगा।
देश ने नए साल पर ऐसा “लिक्विड लव” दिखाया कि रिकॉर्ड टूट गए। शराब के नशे में लोगों ने खुशी-खुशी अपने वॉलेट्स खाली कर दिए। तो नया साल हो या पुराना, हमारी पार्टीज़ बिना “पार्टी स्पेशल” के अधूरी हैं। 😜🍾

ये भी पढ़ें: दिल्ली के निशानेबाज़ों ने लगाया अचूक निशाना, मोनिका, फरीद और राघव ने जीते पदक

देश