क्या HMPV बनेगा अगला कोरोना? भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

क्या HMPV बनेगा अगला कोरोना? भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

चीन में तेजी से फैल रहा है HMPV वायरस, भारत हुआ सतर्क

06 जनवरी 2025, नई दिल्ली

चीन का खतरनाक HMPV वायरस भारत में दस्तक देने की आशंका बढ़ गई है। बेंगलुरु में 8 महीने के एक बच्चे में HMPV से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। बुखार की शिकायत के बाद बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्लड टेस्ट में वायरस की उपस्थिति की पुष्टि की गई, हालांकि इसे आधिकारिक रूप से HMPV केस नहीं कहा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

चीन में HMPV का प्रकोप


चीन में HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे हालात बिगड़ चुके हैं। संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित की गई है। चीन में एक बार फिर से मास्क का दौर शुरू हो गया है। बुजुर्ग और बच्चे इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं, खासकर चाइल्ड वॉर्ड में।

यह भी पढ़े: Blinkit ने लॉन्च की 10 मिनट एंबुलेंस सेवा, अब जिंदगी बचाने में हर मिनट अहम

भारत ने उठाए एहतियाती कदम


चीन के हालात को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और ICMR को पूरे साल इस वायरस की निगरानी करने को कहा गया है। इसके अलावा, वायरस की पहचान के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।

 HMPV बनेगा अगला कोरोना भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

HMPV वायरस के लक्षण


इस वायरस के लक्षण काफी हद तक कोरोना से मिलते-जुलते हैं, जैसे:

तेज बुखार और खांसी
सांस लेने में तकलीफ
फेफड़ों में संक्रमण
नाक बंद होना
गले में घरघराहट
यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है और सर्दियों में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है।

HMPV क्या है?


HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस) पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है। पहली बार 2001 में नीदरलैंड्स में इसकी पहचान हुई थी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस 1958 से ही मौजूद है। यह हवा में रहता है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।

भारत सरकार इस वायरस से निपटने के लिए तैयार है और WHO से भी लगातार अपडेट ले रही है। संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े:  Netflix पर रिलीज हुई ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’, जानिए उनकी लाइफ के अनसुने पहलू

स्वास्थ्य