‘मेरी गोद में बैठने की इजाजत ली?’ दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो लड़कियों का जबरदस्त झगड़ा, वीडियो वायरल

‘मेरी गोद में बैठने की इजाजत ली?’ दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो लड़कियों का जबरदस्त झगड़ा, वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो 2025 क्लेश वीडियो: साल 2025 की शुरुआत के साथ भी दिल्ली मेट्रो में झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नए साल के कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें महिला कोच में सीट को लेकर जबरदस्त बहस और हाथापाई देखी जा सकती है। लोग कह रहे हैं, “ये तो रोज का किस्सा बन चुका है!”

दिल्ली मेट्रो का पहला झगड़ा वीडियो वायरल 2025 के पहले दिल्ली मेट्रो क्लेश के रूप में यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। महिला कोच में हुई इस घटना में दो युवतियां सीट को लेकर आपस में भिड़ गईं। वीडियो में दोनों लड़कियां बाल खींचती और गुस्से में चिल्लाती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह किस मेट्रो लाइन की घटना है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है।

‘मेरी गोद में बैठने से पहले पूछा?’

32 सेकंड के इस वीडियो में लेडीज कोच की खचाखच भीड़ दिखाई दे रही है। इसी बीच, एक युवती थोड़ा बैठने की कोशिश करती है, लेकिन सीट पर पहले से बैठी महिला उसे रोक देती है। यही बात दोनों के बीच बहस का कारण बन जाती है, और मामला चंद सेकंड में हाथापाई तक पहुंच जाता है।

सीट पर बैठी महिला गुस्से में खड़ी होती है और दूसरी लड़की के बाल खींचकर चिल्लाती है, “मेरी गोद में बैठने से पहले पूछा?” इसी दौरान एक अन्य महिला बीच-बचाव करती है, और यहीं वीडियो खत्म हो जाता है।

दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है!

यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @Platypus_10 हैंडल से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा गया, “वेलकम टू दिल्ली मेट्रो…”। इस पोस्ट को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4.4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। किसी ने कहा, “मुंबई लोकल इससे बेहतर है,” तो किसी ने लिखा, “मुझे ये सब कभी क्यों नहीं दिखता?” एक अन्य यूजर ने हंसते हुए कहा, “बालों पर हमेशा अत्याचार क्यों होता है?”

वैसे, आपकी इस वीडियो पर क्या राय है? कमेंट में जरूर बताएं!

ये भी पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान 5 फरवरी को, तारीखों का ऐलान

देश मनोरंजन