साधु यादव ने जनहित दल को दिया समर्थन, 22 सीटों पर करेंगे सहयोग

साधु यादव ने जनहित दल को दिया समर्थन, 22 सीटों पर करेंगे सहयोग

नई दिल्ली, पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिन्हें साधु यादव के नाम से जाना जाता है, ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जनहित दल (दिल्ली डेमोक्रेटिक एलायंस) का समर्थन किया है। साधु यादव को 22 प्रमुख विधानसभा सीटों पर पार्टी की ताकत बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी ने साधु यादव का स्वागत करते हुए कहा, “साधु यादव जैसे अनुभवी नेता का साथ हमारी पार्टी के लिए राजनीतिक मजबूती और जनता के बीच विश्वास को बढ़ाने वाला होगा। उनका मार्गदर्शन हमें चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और जनता से जुड़ाव में मदद करेगा।”

जोशी ने दिल्लीवासियों से अपील की, “अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। यह चुनाव दिल्ली के भविष्य के लिए निर्णायक है। हमें ऐसे नेताओं को चुनना है, जो पारदर्शिता और विकास के लिए प्रतिबद्ध हों, न कि ऐसे लोगों को जिनका इतिहास भ्रष्टाचार और आरोपों से भरा हो। दिल्ली को एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार की जरूरत है।”

साधु यादव ने कहा, “जनहित दल का समर्थन करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। मैं दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने और राजधानी को सुरक्षित, समावेशी और बेहतर बनाने के लिए पूरी लगन से काम करूंगा।”

पार्टी के नेतृत्व ने उम्मीद जताई कि साधु यादव के समर्थन से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा और चुनाव में बेहतर नतीजे मिलेंगे। यह गठबंधन केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली के विकास और नागरिकों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए है।

ये भी पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान 5 फरवरी को, तारीखों का ऐलान

देश पॉलिटिक्स