भिवंडी में इन्दिरा आईवीएफ का 12वां हॉस्पिटल शुरू, निःसंतान दंपतियों को मिलेगा अत्याधुनिक उपचार

भिवंडी में इन्दिरा आईवीएफ का 12वां हॉस्पिटल शुरू, निःसंतान दंपतियों को मिलेगा अत्याधुनिक उपचार

भिवंडी। निःसंतानता से जूझ रहे दंपतियों के लिए राहत भरी खबर है। भारत में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के क्षेत्र में अग्रणी, इन्दिरा आईवीएफ ने भिवंडी में अपना 12वां और महाराष्ट्र में 28वां सेंटर शुरू किया है। यह नया सेंटर फर्स्ट फ्लोर, सूर्या एक्सीलेंसी, मौजे नारपोली, जीपी पारसिक बैंक के ऊपर स्थित है।

हॉस्पिटल का उद्घाटन इन्दिरा आईवीएफ भाण्डुप सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रिनॉय श्रीधरन और भिवंडी सेंटर हेड डॉ. सोनम मनोज तुरकर ने फीता काटकर किया। यह सेंटर अत्याधुनिक तकनीक और उच्च सफलता दर के लिए जाना जाएगा। इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के भारत में 160 से अधिक हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं, और अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक सफल आईवीएफ प्रोसिजर कर चुका है।

ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने व्यक्त की खुशी

इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक डॉ. नितिज मुर्डिया ने कहा,
“हम भिवंडी में यह नया सेंटर शुरू करके बेहद खुश हैं। हमारा उद्देश्य निःसंतान दंपतियों को उनके परिवार की ख्वाहिश पूरी करने में मदद करना है। भारत में करीब 10-15% दंपती निःसंतानता की समस्या से जूझ रहे हैं। हमारा लक्ष्य न केवल उनके लिए उपचार उपलब्ध कराना है, बल्कि निःसंतानता से जुड़ी गलत धारणाओं को भी खत्म करना है।”

फर्टिलिटी उपचार पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

इन्दिरा आईवीएफ भाण्डुप के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रिनॉय श्रीधरन ने कहा,
“भारत में फर्टिलिटी उपचार के प्रति जागरूकता अब भी सीमित है। हर 6 में से 1 दंपती को संतान प्राप्ति में समस्या होती है। यह समझना जरूरी है कि निःसंतानता के लिए महिला या पुरुष, दोनों में से कोई भी जिम्मेदार हो सकता है। हमारी आधुनिक तकनीक और असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी इस समस्या का समाधान प्रदान करती है।”

इन्दिरा आईवीएफ

आईवीएफ प्रक्रिया के चरणों पर जानकारी

भिवंडी सेंटर की हेड डॉ. सोनम मनोज तुरकर ने आईवीएफ प्रक्रिया के बारे में बताया,
“आईवीएफ उपचार से पहले दंपती को विभिन्न विकल्पों और परिणामों की जानकारी दी जाती है। निःसंतानता के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद ओवेरियन स्टीमुलेशन, अंडे निकालना, वीर्य संग्रह, निषेचन, भ्रूण का विकास, भ्रूण स्थानांतरण और प्रेगनेंसी परीक्षण जैसी प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है।”

निःशुल्क परामर्श की पेशकश

इन्दिरा आईवीएफ ने भिवंडी सेंटर की शुरुआत के मौके पर पूरे जनवरी माह में निःशुल्क निःसंतानता परामर्श का आयोजन किया है। दंपती यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेकर उपचार की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

इन्दिरा आईवीएफ अपने अत्याधुनिक तकनीकी नवाचार जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लाइफ व्हिस्परर का उपयोग करके निःसंतानता का समाधान प्रदान कर रहा है। यह कदम निःसंतान दंपतियों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।

ये भी पढ़ें :- कैंसर और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज में भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. इंद्रजीत शर्मा ने की नई खोज

Health देश स्वास्थ्य