PepsiCo और Haldiram के बीच संभावित साझेदारी से भारतीय स्नैक उद्योग में हलचल
15 जनवरी 2025, नई दिल्ली
भारतीय स्नैक्स उद्योग की दिग्गज कंपनी Haldiram में निवेश के लिए अमेरिकी बेवरेज कंपनी PepsiCo ने रुचि दिखाई है। PepsiCo ने Haldiram के मालिक अग्रवाल परिवार से इस संभावित सौदे को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां Haldiram में निवेश की इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन अब PepsiCo और Alpha Wave Global इस दौड़ में शामिल हो गए हैं।
Haldiram का तेजी से बढ़ता कारोबार
Haldiram की लोकप्रियता दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है, जो लगभग 100 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। इसी वजह से Temasek, Bain Capital और Blackstone जैसी दिग्गज कंपनियां Haldiram में निवेश के लिए बोली लगा चुकी हैं। हाल ही में सिंगापुर की सरकारी निवेश फर्म Temasek ने Haldiram में 10 अरब डॉलर के मार्केट कैप के आधार पर 10% हिस्सेदारी खरीदने की रुचि दिखाई थी।
यह भी पढ़े: भारतीय नौसेना को मिली तीन महाबलियों की ताकत, दुश्मनों की बढ़ी चिंता

छोटी हिस्सेदारी बेचने की रणनीति
Haldiram फिलहाल केवल अल्पांश हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है ताकि कंपनी पर मालिकाना हक प्रभावित न हो। यह पहली बार है जब लगभग 87 साल पुरानी इस स्नैक्स कंपनी ने हिस्सेदारी बिक्री पर गंभीरता से विचार किया है। 2016-17 से ही कई वैश्विक निवेश कंपनियां Haldiram में हिस्सेदारी खरीदने के प्रयास कर चुकी हैं। इनमें General Atlantic, Bain Capital, Capital International, TA Associates, Warburg Pincus और Everstone जैसी कंपनियां शामिल हैं। PepsiCo की पूर्व CEO इंद्रा नूई ने भी Haldiram में निवेश में दिलचस्पी दिखाई थी।
भारत का तेजी से बढ़ता स्नैक्स बाजार
भारत का स्नैक्स बाजार साल 2032 तक दोगुना होकर लगभग 95,521.8 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। इस तेजी से बढ़ते बाजार में प्रमुख भूमिका निभाने वाली Haldiram जैसी कंपनी में निवेश करना कई वैश्विक कंपनियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। Haldiram इस साल अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) लॉन्च करने की योजना भी बना रही है, जिससे कंपनी को पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।
PepsiCo और Haldiram की संभावित साझेदारी भारतीय स्नैक्स उद्योग में नई संभावनाओं के द्वार खोल सकती है। इससे Haldiram के वैश्विक विस्तार को नई गति मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: विकसित भारत सम्मेलन 2024: सशक्त और समृद्ध भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम