हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, करुण नायर को टीम में जगह न मिलने पर उठाए बड़े सवाल

हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, करुण नायर को टीम में जगह न मिलने पर उठाए बड़े सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह सिर्फ क्रिकेट फॉर्म के बदौलत मिलती है या कुछ और चीजें हैं जो खिलाड़ियों की जगह टीम में सुनिश्चित करता है, यह मुद्दा फिरसे सुर्खियों में है। भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रह चुके टॉप स्पिनर हरभजन सिंह ने करुण नायर को टीम इंडिया में नजरअंदाज किए जाने पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। करुण नायर, जो 20 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल चुके हैं, लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा, और यही बात हरभजन को खटक रही है।

ये भी पढ़ें: BCCI : कप्तानी या करियर की लंबी पारी… जसप्रीत बुमराह के फैसले पर BCCI असमंजस में, नया कप्तान कौन बनेगा?

“शायद नायर टैटू या फैशनेबल कपड़े नहीं पहनते, इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है,” हरभजन ने कहा।“चयनकर्ताओं को इन गैरजरूरी चीजों को नहीं देखना चाहिए, सिर्फ प्रदर्शन देखना चाहिए”। 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले करुण नायर ने ऐसा अद्भुत प्रदर्शन किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था, फिर भी टीम इंडिया में उनकी बल्लेबाजी क्षमता को परखने का मौका ही नहीं मिल रहा है।

हरभजन जैसे बड़े खिलाड़ी का यह बात कहना, फैंस और आने वाली क्रिकेट पीढ़ी के मन में भी ये सवाल खड़े करता है, कि क्या सिर्फ शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह पाई जा सकती है या और भी कई चीजें हैं जो चयनकर्ताओं के लिए मायने रखती हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के निशानेबाज़ों ने लगाया अचूक निशाना, मोनिका, फरीद और राघव ने जीते पदक

खेल देश