दिल्ली में भारी कोहरा और हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में भारी कोहरा और हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में आने वाले दिनों में और ठंड की संभावना, कोहरे के साथ हल्की बारिश की चेतावनी

16 जनवरी 2025, नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश ने ठंडक का असर और ज्यादा बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में घने कोहरे और हल्की बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार शाम को ग्रैप 3 और ग्रैप 4 लागू कर दिए थे, लेकिन बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया। ठंड से बचाव के लिए कमला मार्केट में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों में ठंड में अचानक इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश के साथ ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :- एमईआरआई कॉलेज ने पेश की शिक्षा और स्टार्ट-अप के लिए नई पहल

दिल्ली में भारी कोहरा और हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में बारिश के चलते मौसम साफ हुआ है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। ग्रैप 3 और ग्रैप 4 लागू होने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का आदेश दिया गया है। वहीं, नोएडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 16 जनवरी से अगले आदेश तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार, नर्सरी से लेकर आठवीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगी। यह निर्णय बच्चों की सेहत को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े: Karan Johar और Kartik Aaryan का विवाद खत्म, नई फिल्म में साथ काम करने की तैयारी

देश