इंदिरा आईवीएफ का सरजापुर रोड, बेंगलुरु में 9वां अस्पताल शुरू

इंदिरा आईवीएफ का सरजापुर रोड, बेंगलुरु में 9वां अस्पताल शुरू

निःसंतानता के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नई पहल

अब संतान सुख से वंचित दंपतियों को इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। भारत की अग्रणी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट चेन, इंदिरा आईवीएफ ने बेंगलुरु के सरजापुर रोड पर अपने 9वें अत्याधुनिक आईवीएफ अस्पताल का शुभारंभ किया। यह नया अस्पताल थर्ड फ्लोर, कोरनेट ग्रीन, बेलंदूर गेट पर स्थित है और बेंगलुरु व आसपास के क्षेत्रों के दंपतियों को उन्नत प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

इस अस्पताल के शुभारंभ समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बैंगलोर सोसाइटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की अध्यक्ष डॉ. रेखा राजेंद्रकुमार और इंदिरा आईवीएफ सरजापुर रोड की प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. स्नेहादर्शिनी करंथ उपस्थित रहीं। अन्य अतिथियों में डॉ. एन. शैलजा (श्री कृष्णा क्लिनिक), डॉ. श्याम एन. गुप्ता (इंदिरा आईवीएफ साउथ जोनल बिजनेस डायरेक्टर), डॉ. राधा एस. राव (जननी क्लिनिक, जयानगर), डॉ. वंदना यू.सी. (एनेस्थीसियोलॉजिस्ट), और डॉ. दिनेश ए.एस. (इंदिरा आईवीएफ जे.पी. नगर) शामिल थे।

उन्नत तकनीक और देखभाल के प्रति समर्पण

इंदिरा आईवीएफ 2011 से भारत में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहा है। सरजापुर रोड पर स्थित यह नया अस्पताल नवीनतम तकनीक और विशेषज्ञों की समर्पित टीम के साथ दंपतियों की प्रजनन संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा। इंदिरा आईवीएफ के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक नितिज मुर्डिया ने कहा,

“सरजापुर रोड पर अस्पताल का शुभारंभ हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि फर्टिलिटी देखभाल को उन क्षेत्रों तक पहुँचाया जाए, जहां अभी तक यह सुविधाएं सीमित रही हैं। हमारा उद्देश्य उन्नत तकनीक के साथ दंपतियों को सहानुभूतिपूर्ण और सहयोगात्मक देखभाल प्रदान करना है।”

निःसंतानता पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता

इंदिरा आईवीएफ जे.पी. नगर के साउथ जोनल बिजनेस डायरेक्टर डॉ. श्याम गुप्ता ने कहा,

“भारत में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के प्रति जागरूकता अभी भी सीमित है। हर 6 में से 1 दंपती को गर्भधारण में समस्याएं होती हैं। निःसंतानता के पीछे पुरुष, महिला, या दोनों हो सकते हैं। असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एआरटी) के माध्यम से हम उन्हें माता-पिता बनने की यात्रा में सही उपचार और मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं।”

इंदिरा आईवीएफ का यह नया अस्पताल बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्रों में निःसंतानता का सामना कर रहे दंपतियों के लिए वरदान साबित होगा।

ये भी पढ़ें :- ट्रेन के एसी कोच में बुजुर्ग ने की शर्मनाक हरकत, खुले में पेशाब का वीडियो वायरल! जनता ने लगाई फटकार

देश स्वास्थ्य