वायरल वीडियो: ट्रेन में इस अनोखे तरीके से बन रही है चाय, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेंडर ट्रेन के अंदर पतीले में चाय बनाने की जगह एक अजीबोगरीब तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इस वीडियो ने चाय प्रेमियों को नाराज कर दिया है, और लोग कमेंट सेक्शन में अपनी नाखुशी जाहिर कर रहे हैं।
क्या आप जानते हैं ट्रेन में मिलने वाली चाय कैसे बनती है? जब भी हम चाय पीते हैं, तो यह मानते हैं कि इसे पतीले में दूध, पानी, चायपत्ती और चीनी के साथ तैयार किया गया होगा। अगर चाय कहीं खास जगह से हो, तो उसमें इलायची, अदरक, लौंग और काली मिर्च जैसी चीजें भी डाली जाती हैं। लेकिन ट्रेन में मिलने वाली चाय का सच जानने के बाद आपका यह यकीन हिल सकता है।
वीडियो ने किया चौंका देने वाला खुलासा
Instagram पर वायरल एक रील में देखा गया कि ट्रेन की गार्ड बोगी में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल कर चाय तैयार की जा रही है। वीडियो में दो कंटेनर नजर आते हैं। एक कंटेनर में इमर्शन रॉड से पानी गर्म किया जा रहा है और दूसरे में पहले से तैयार दूध वाली चाय थोड़ी मात्रा में डालकर मिलाई जा रही है।
https://www.instagram.com/reel/DEcyL4DN_tn/?utm_source=ig_web_copy_link
यूजर्स ने जताई नाराजगी
करीब 11 सेकंड के इस वीडियो को @mumbaibreakingnews24 ने 5 जनवरी 2025 को शेयर किया। अब तक इसे 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 58 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही, 700 से अधिक यूजर्स ने कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

कुछ प्रतिक्रियाएं:
- एक यूजर ने लिखा, “इसलिए मैं ट्रेन का खाना नहीं खाता।”
- दूसरे ने कहा, “आज से ट्रेन की चाय पीना बंद।”
- एक अन्य ने सवाल किया, “FSSAI और सरकार इस पर जवाबदेह क्यों नहीं हैं?”
क्यों इमर्शन रॉड से खाना बनाना खतरनाक है?
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि:
- इससे करेंट लगने का खतरा होता है।
- शरीर धोने के लिए गर्म किए गए पानी से खाने की चीजें बनाना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
- गंदे पानी के कीटाणु साफ पानी में मिलकर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
नोट: हम यह दावा नहीं करते कि यह हर ट्रेन में होता है। वीडियो के लोकेशन और समय की जानकारी भी स्पष्ट नहीं है।