वरुण चक्रवर्ती का T20I में ऐतिहासिक कारनामा, भारत को तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
IND vs ENG के तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 26 रन से हार मिली, जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, इस हार के बावजूद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी घातक गेंदबाजी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके। यह दूसरी बार था जब वरुण ने टी-20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लिए, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा।
T20I में सबसे तेज़ दो बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने वरुण
वरुण चक्रवर्ती ने मात्र 16वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में दूसरी बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, जिससे वह (फुल मेंबर टीमों में) सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 22 मैचों में दो बार 5 विकेट लिए थे।
मैचों के आधार पर सबसे तेज़ दो 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
- 16 – वरुण चक्रवर्ती (भारत)
- 22 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका)
- 30 – एश्टन एगर (ऑस्ट्रेलिया)
- 34 – कुलदीप यादव (भारत)
- 37 – इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)
लगातार 10 पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती ने लगातार 10 टी-20 पारियों में 27 विकेट लेकर एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 10 पारियों में 30 विकेट चटकाए थे, लेकिन उस समय अफगानिस्तान पूर्ण सदस्य टीम नहीं थी। इस कारण, वरुण चक्रवर्ती (फुल मेंबर टीमों में) इस रिकॉर्ड के नए बादशाह बन गए हैं।
भारतीय गेंदबाजों द्वारा लगातार 10 पारियों में सर्वाधिक विकेट
- 27 – वरुण चक्रवर्ती*
- 25 – कुलदीप यादव
- 22 – अर्शदीप सिंह
- 22 – युजवेंद्र चहल
पूर्ण सदस्य टीमों में लगातार 10 पारियों में सबसे ज्यादा विकेट
- 27 – वरुण चक्रवर्ती
- 26 – अजंता मेंडिस
- 25 – कुलदीप यादव
तीसरे टी-20 का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 145 रन ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 51 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन बनाए। अब चौथा टी-20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें :- हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, करुण नायर को टीम में जगह न मिलने पर उठाए बड़े सवाल