त्रिप्ती डिमरी ने अफवाहों को दी हवा, बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के जन्मदिन पर शेयर की अनदेखी तस्वीर

त्रिप्ती डिमरी ने अफवाहों को दी हवा, बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के जन्मदिन पर शेयर की अनदेखी तस्वीर

अभिनेत्री त्रिप्ती डिमरी ने अपने अफवाहों वाले बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर कर उनके साथ अपने रिश्ते की चर्चाओं को और तेज कर दिया।

गुरुवार को त्रिप्ती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैम के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों धूप का चश्मा पहने मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने सैम की कुछ और तस्वीरें भी साझा कीं—एक में वह कार चलाते दिख रहे हैं, तो दूसरी में वह सिल्वर ज्वेलरी को निहारते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ त्रिप्ती ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सैम मर्चेंट ❤️ तुम्हारे द्वारा फैलाई गई खुशियों और प्यार की दोगुनी बधाई वापस तुम्हें!”

क्या सच में कपल हैं त्रिप्ती और सैम?

त्रिप्ती और सैम के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चल रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। हालांकि, दोनों को अक्सर एक जैसे लोकेशन से तस्वीरें साझा करते हुए देखा गया है, जिससे उनके साथ समय बिताने के संकेत मिलते हैं। हाल ही में, दोनों ने फिनलैंड में एक साथ न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में उन्हें शानदार खाने का आनंद लेते और नॉर्दर्न लाइट्स का दीदार करते हुए देखा गया।

कौन हैं सैम मर्चेंट?

सैम मर्चेंट एक होटल व्यवसायी हैं और ‘Casa Waters’ नामक वीआईपी लक्जरी स्टे और ‘Avoure Goa’ के संस्थापक हैं। होटल इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एक सफल मॉडल रह चुके हैं। समय के साथ उन्होंने गोवा में कई लग्जरी बीच क्लब और होटल भी स्थापित किए हैं। बिजनेस के अलावा, सैम ट्रैवल ब्लॉगिंग के भी शौकीन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

त्रिप्ती डिमरी की आने वाली फिल्में

त्रिप्ती डिमरी आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की मौजूदगी वाली इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए ₹389 करोड़ का कारोबार किया।

अब वह विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसके मुताबिक यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और इसकी शूटिंग 6 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें :- बड़े परदे पर फ्लॉप, लेकिन OTT पर मचा रही है धूम

मनोरंजन