Pushpa 2 Box Office Day 57: ‘पुष्पा भाऊ’ का जलवा बरकरार, ‘देवा’ भी नहीं रोक सका कमाई का तूफान

Pushpa 2 Box Office Day 57: ‘पुष्पा भाऊ’ का जलवा बरकरार, ‘देवा’ भी नहीं रोक सका कमाई का तूफान

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क।


जनवरी 2025 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनमें गेम चेंजर, डाकू महाराज, इमरजेंसी, स्काई फोर्स और शाहिद कपूर की देवा शामिल हैं। हालांकि, इतनी फिल्मों की रिलीज के बावजूद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 57 दिन हो चुके हैं। दक्षिण भारत के कई थिएटर्स से फिल्म हट चुकी है, लेकिन हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा 2 अब भी शानदार कमाई कर रही है। स्काई फोर्स और देवा जैसी फिल्मों के बीच भी ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है।


आमतौर पर किसी भी फिल्म के लिए 50 दिनों से अधिक समय तक सिनेमाघरों में बने रहना मुश्किल होता है, लेकिन ‘पुष्पा 2’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खास बात यह है कि फिल्म को हिंदी भाषा में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ से अधिक कमाई की है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन

शाहिद कपूर की देवा के सिनेमाघरों में आने के बाद भी ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन पर खास असर नहीं पड़ा। बुधवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 17 लाख रुपये की कमाई की थी। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को 57वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1233.29 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

कब और कहां देख सकते हैं ‘पुष्पा 2’?

अगर आप ‘पुष्पा 2’ को थिएटर में देखने से चूक गए हैं, तो अब यह फिल्म OTT पर उपलब्ध हो चुकी है।

फिल्म ने हिंदी में 811.74 करोड़ रुपये, तेलुगु में 341.07 करोड़ रुपये, तमिल में 58.56 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.77 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

अब आप ‘पुष्पा 2’ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हिंदी भाषा में भी यह फिल्म जल्द ही इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

57 दिनों बाद भी ‘पुष्पा 2’ की कमाई लगातार जारी है। फिल्म की लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर दबदबा यह साबित करता है कि अल्लू अर्जुन की यह ब्लॉकबस्टर अब तक दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘पुष्पा 2’ आगे कितने और रिकॉर्ड तोड़ती है!

Uncategorized