महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर आस्था की डुबकी, लाखों श्रद्धालुओं का संगम स्नान
03 फ़रवरी 2025 , नई दिल्ली
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान आज, सोमवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तीसरा अमृत स्नान हो रहा है। लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक लाभ अर्जित कर रहे हैं। इस विशाल आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तैयारी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
सीएम योगी का वॉर रूम से नियंत्रण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3:30 बजे से ही हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास के वॉर रूम से डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
लाखों श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। वहीं, इनफार्मेशन डायरेक्टर शिशिर के अनुसार, सुबह 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। 13 जनवरी से अब तक स्नान करने वालों की संख्या 34.97 करोड़ तक पहुंच गई है।
अखाड़ों की भव्य शोभायात्रा
भोर होते ही विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत और नागा संन्यासी पारंपरिक शोभायात्रा निकालते हुए संगम तट की ओर बढ़े। सुबह 6 बजे तक कई प्रमुख अखाड़ों ने स्नान कर लिया था।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ की घटनाओं में एक तरफ इंसानियत, दूसरी तरफ हिंसा: समाज की असली परीक्षा
सीएम योगी ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य संतों, धर्माचार्यों, अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।”
मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क
29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर अपार भीड़ उमड़ने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसमें 30 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर विशेष सतर्कता बरती है। अखाड़ों को स्नान के लिए 40 मिनट का निर्धारित समय दिया गया है ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
महाकुंभ के इस भव्य आयोजन में आस्था की लहर उमड़ रही है, और प्रशासन इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें : “Tere Ishk Mein” की हीरोइन का खुलासा, Kriti Sanon निभाएंगी दमदार भूमिका