मनाली में कंगना रनौत का नया सफर, ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे से करेंगी बिजनेस की शुरुआत

मनाली में कंगना रनौत का नया सफर, ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे से करेंगी बिजनेस की शुरुआत

हिमाचली स्वाद और इंटरनेशनल जायका: कंगना रनौत के कैफे में मिलेगा अनोखा फूड एक्सपीरियंस

07 फरवरी 2025

अभिनय, निर्देशन, फिल्म निर्माण और राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब कंगना रनौत व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। उन्होंने मनाली में ‘द माउंटेन स्टोरी’ नाम से एक कैफे खोला है, जो 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के अवसर पर आम जनता के लिए खुल जाएगा।

कंगना के अनुसार, उनके कैफे में हिमाचली व्यंजनों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्वाद भी मिलेगा। स्थानीय और विदेशी दोनों तरह के व्यंजनों का अनुभव यहां लिया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट का एक वीडियो साझा किया, जिसमें बुजुर्ग जोड़े को हिमाचली व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इन व्यंजनों में मंडी की प्रसिद्ध धाम, सेपू-बड़ी, कद्दू का खट्टा, कांगड़ी धाम का मदरा और कुल्लू का प्रसिद्ध सिड्डू शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की घटनाओं में एक तरफ इंसानियत, दूसरी तरफ हिंसा: समाज की असली परीक्षा

इसके अलावा, कंगना ने यह भी बताया कि उनके मेन्यू में इटैलियन पिज्जा और पास्ता जैसी अंतरराष्ट्रीय डिश भी मौजूद होंगी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पूरा मेन्यू अभी सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और निमरत कौर के साथ नजर आईं। वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘मैं ऐसा रेस्टोरेंट खोलना चाहती हूं जहां दुनियाभर के स्वादिष्ट व्यंजन हों। मैंने कई तरह की डिश ट्राई की हैं और मैं चाहती हूं कि इसमें कुछ अनोखी रेसिपी भी शामिल हों।’ इस पर दीपिका जवाब देती हैं, ‘अगर आप रेस्टोरेंट खोलती हैं तो मैं आपकी पहली ग्राहक बनना चाहूंगी।’ इस बातचीत के दौरान सभी हंसते नजर आते हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने कैफे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ! हिमालय की गोद में मेरा नया कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’। यह सिर्फ एक कैफे नहीं, बल्कि एक प्रेम कहानी है।’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘मुझे हिमालय से प्यार है, नदियां और जंगल मेरे दिल के करीब हैं, और सितारे मेरे सपनों का हिस्सा हैं।’

‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी से आधिकारिक रूप से खुलने जा रहा है और इसके अनोखे अनुभव का इंतजार सभी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: “Tere Ishk Mein” की हीरोइन का खुलासा, Kriti Sanon निभाएंगी दमदार भूमिका

देश