राष्ट्रपति के आगमन पर प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
10 फरवरी 2025 , नई दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान से पूर्व उन्होंने मां गंगा को पुष्प अर्पित किए और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
राष्ट्रपति मुर्मू ने संगम में स्नान के बाद अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी महाकुंभ के दौरान इस पवित्र स्नान का भागी बने थे।
सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे अरैल पहुंचीं और वहां से बोट के माध्यम से संगम गईं। सीएम योगी और राज्यपाल के साथ उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर प्रवासी पक्षियों को दाना भी डाला।
राष्ट्रपति ने डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का भी अवलोकन किया, जहां आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ मेले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप का पहला बड़ा बयान: “अमेरिका केवल दो लिंगों को मान्यता देगा – पुरुष और महिला”
पीएम मोदी और अन्य नेता भी कर चुके हैं स्नान
राष्ट्रपति मुर्मू से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं और राज्यों की कैबिनेट के सदस्यों ने संगम में स्नान किया था। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
अब तक 44 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मौनी अमावस्या के बाद प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। रेलवे स्टेशनों से लेकर सड़कों तक अपार भीड़ उमड़ रही है, जिससे शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में लंबा जाम लग गया है। प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग करें और आवश्यक होने पर ही कुंभ में आएं।
ये भी पढ़ें :- इन्दिरा आईवीएफ ने लखनऊ के जानकीपुरम में नया अस्पताल खोला, निःसंतानता उपचार को मिलेगा बढ़ावा