उज़्बेकिस्तान के मशहूर डांस समूह ‘बहार’ ने MERI में बिखेरा रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

उज़्बेकिस्तान के मशहूर डांस समूह ‘बहार’ ने MERI में बिखेरा रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

उज़्बेकिस्तान के पर्यटन मंत्री उमिद शोडिएव के नेतृत्व में MERI में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2025:

नई दिल्ली स्थित प्रबंधन शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (MERI) के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र में एक ऐसी सांस्कृतिक संध्या सजी, जिसने दर्शकों को उज़्बेकिस्तान की समृद्ध कला और संस्कृति से रूबरू कराया। मशहूर राज्य नृत्य समूह “बहार” ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से मंच पर जादू बिखेरा। 1957 में स्थापित इस समूह में 60 से अधिक नर्तक, गायक और संगीतकार शामिल हैं, जो अब तक 20 से अधिक देशों में अपनी कला का परचम लहरा चुके हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिमय गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक और सौम्य बना दिया। इसके बाद मंच पर आई उज़्बेक संस्कृति की झलक, जिसने हर किसी को अपनी जगह से बांध दिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उज़्बेकिस्तान के पर्यटन मंत्री उमिद शोडिएव ने किया, जिनके साथ उज़्बेकिस्तान के राजदूत सरदोर रुस्तंबायेव, MERI के अध्यक्ष आई.पी. अग्रवाल और कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

जैसे ही रुबाब और दोयरा की धुन गूंजने लगी, मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। लज़्गी, बुखारा और खोरज़म नृत्य की शानदार झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार हुश्नोज़ा, रुखशोना, मामुरजोन, संजर और फर्रुख ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से हर किसी को उज़्बेक संस्कृति की खूबसूरती का अनुभव कराया।

शाम का समापन MERI कॉलेज की डीन प्रो. (डॉ.) दीप्तिशिखा कालरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने इस आयोजन को एक बेहतरीन सांस्कृतिक मेल बताया, जो भारत और उज़्बेकिस्तान के संबंधों को और मजबूत करता है। जब आखिरी धुन थमी और रोशनी मंद हुई, तब भी दर्शकों के दिलों में उज़्बेकिस्तान की इस यादगार शाम की झलकियां गूंजती रहीं।

शिक्षा