MP Investor Summit (GIS) के दूसरे दिन अराजक स्थिति देखने को मिली जब भोजन के दौरान भारी भीड़ खाने की प्लेटों के लिए आपस में भिड़ गई।
प्लेटों के लिए धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि समिट में आए लोग खाने की प्लेट लेने के लिए हड़बड़ाहट में एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं। यह नजारा किसी बिजनेस समिट का कम और किसी मेले का ज्यादा लग रहा था। इस समिट का यह 8वां संस्करण था, जो सोमवार से शुरू हुआ था, लेकिन दूसरे दिन खाने को लेकर मची भगदड़ ने आयोजन की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए। कुछ ने यह सवाल उठाया कि जब इस समिट में देश के प्रमुख उद्योगपति और राजनीतिक नेता मौजूद थे, तो ऐसी अव्यवस्था क्यों हुई? कई लोगों ने आयोजन में बेहतर प्रबंध न होने पर तंज कसे।
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “MP इन्वेस्टर समिट में मुफ्त खाने के लिए लगी भीड़ मुझे वकीलों के बार फंक्शन में खाने की लाइन की याद दिला रही है!”
दूसरे ने लिखा, “शहरों में भी देहात वाली हरकतें! अब नेता और अफसर भी अपनी कमीशन के हिस्से के लिए इसी तरह लड़ते नजर आएंगे।”
तीसरे यूजर ने कहा, “मैंने कई Investor Summit अटेंड की हैं, लेकिन ऐसी नौबत पहली बार देखी… यहां तो सब लंच के लिए ही इन्वेस्ट कर रहे हैं!”
निवेश के बड़े वादे, लेकिन आयोजन पर सवाल
यह समिट मध्य प्रदेश में व्यापार और निवेश की संभावनाओं को उजागर करने के लिए आयोजित की गई थी। आयोजन के अंत में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि दो दिवसीय इन्वेस्टर समिट में कुल ₹30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
हालांकि, इस समिट की उपलब्धियों से ज्यादा चर्चा उस वायरल वीडियो की हो रही है, जिसने आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा दिया है।