रमजान के पवित्र महीने में दिल्ली के बाजारों में फल और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इफ्तार और सहरी के लिए जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे रोजेदारों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हर साल इस दौरान फलों और सब्जियों की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार महंगाई ने आम लोगों की जेब पर गहरा असर डाला है।
दिल्ली के बाजारों में फल-सब्जियों के बढ़े दाम
इंद्रपुरी, राजेंद्र नगर, मोती नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, शादीपुर, उत्तम नगर और द्वारका जैसी प्रमुख बाजारों में सेब 200 रुपये प्रति किलो, केले 100 रुपये दर्जन, अमरूद 150 रुपये किलो और अंगूर 150 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। बढ़ती कीमतों के कारण रोजेदारों के लिए इफ्तार की तैयारियां मुश्किल होती जा रही हैं।
ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान
फलों और सब्जियों की महंगाई से आम लोग ही नहीं, छोटे दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं। इंद्रपुरी निवासी अनिल गुप्ता ने बताया कि पहले जो फल किलो में खरीदे जाते थे, अब वे 250-500 ग्राम में ही खरीदने को मजबूर हैं। करोल बाग के दुकानदार राजेश वर्मा ने बताया कि थोक बाजार में ही कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे ग्राहकों की संख्या भी घट गई है। रमजान के दौरान अधिक फल खाने वाली सलमा बेगम ने कहा कि महंगाई के चलते अब पहले जितनी खरीदारी संभव नहीं है।
मंडी में सप्लाई घटी, दाम चढ़े
दिल्ली की आजादपुर, केशोपुर, नजफगढ़ और गाजीपुर मंडियों में फलों और सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिससे कीमतों में भारी उछाल आया है। आजादपुर मंडी के थोक विक्रेता शहाबुद्दीन के अनुसार, इस समय फलों की आपूर्ति में कमी आई है, जबकि रमजान के दौरान मांग बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि यदि आपूर्ति सामान्य होती, तो कीमतें स्थिर रहतीं, लेकिन इस बार ग्राहकों को महंगे दामों पर खरीदारी करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें :- महाशिवरात्रि 2025: आज मनाया जा रहा है भगवान शिव और देवी पार्वती का पावन विवाह उत्सव, जानें शुभ मुहूर्त