इण्डियन पीपल्स फोरम (आईपीएफ) बिहार काउंसिल ने शारजाह के होटल क्रिस्टल प्लाजा में बड़े धूमधाम के साथ बिहार दिवस का आयोजन किया। इस समारोह में यूएई में बसे कई प्रवासी बिहारीयों ने भाग लेकर बिहार की समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक परंपराओं और देश-विदेश में इसके योगदान का गौरव मनाया।
समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को चार चाँद लगाए। आईपीएफ बिहार काउंसिल के संयोजक और एनआरआई उद्योगपति श्री आर.के. महतो, बीजेपी बिहार एनआरआई सेल के संयोजक श्री मनीष सिन्हा, आईपीएफ केंद्रीय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा नायर तथा अमीराती अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता माननीय श्रीमती सुल्ताना फारूक काज़िम ने प्रेरणादायक भाषण दिए। इनके शब्दों में बिहार के ऐतिहासिक महत्व, सामाजिक-आर्थिक प्रगति और प्रवासी समुदाय की भूमिका पर विशेष जोर था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कलारंजनी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसमें भोजपुरी, मैथिली और मगही लोकगीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इन मधुर धुनों ने बिहार की संगीत परंपरा को जीवंत कर दिखाया और प्रवासी समुदाय में गर्व की नई लहर दौड़ा दी।
बिहार के कई प्रमुख राजनेताओं ने ऑनलाइन वीडियो संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएँ भेजीं। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, बीजेपी बिहार अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, संसद सदस्य डॉ. संजय जायसवाल, श्री जनार्दन सिकरवार और प्रसिद्ध लोकगायिका सुश्री चंदन तिवारी ने बिहार के योगदान की सराहना की और प्रवासी समुदाय को बधाई दी।
आईपीएफ बिहार काउंसिल की मुख्य टीम – जिसमें श्री संजीत झा, श्री विकास सिंह, श्री शैलेश पांडेय, श्री अतुल कुमार, डॉ. उपेंद्र यादव, सुश्री अमृता सिंह और श्री मानस पांडेय शामिल थे – ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के माध्यम से काउंसिल ने विदेशों में बिहारी विरासत के संरक्षण एवं प्रचार के अपने संकल्प को पुनः पुष्टि की।
इस भव्य आयोजन ने न केवल बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया, बल्कि वैश्विक बिहारी समुदाय के बीच एक मजबूत जुड़ाव भी स्थापित किया।