BCCI ने जारी की महिला क्रिकेट टीम की कांट्रेक्ट लिस्ट, जानें किसे कितनी सैलरी मिलेगी

BCCI ने जारी की महिला क्रिकेट टीम की कांट्रेक्ट लिस्ट, जानें किसे कितनी सैलरी मिलेगी

नई दिल्ली, 24 मार्च 2025 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई कांट्रेक्ट लिस्ट  जारी कर दी है। इस लिस्ट में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर तीन ग्रेड में बांटा गया है – ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C। 

ग्रेड A में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया है। इस ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में अनबन की अफवाहों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान!

ग्रेड B में तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को रखा गया है। इस श्रेणी में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी। 

ग्रेड C में नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस सूची में श्रेया पाटिल, टाइटस साधु, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री और अमनजोत कौर के नाम शामिल हैं। इनके अलावा अनुभवी खिलाड़ी यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर भी इसी ग्रेड में रखे गए हैं। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 10 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 की शुरुआत पर Google ने बनाया खास Doodle

BCCI द्वारा जारी इस कांट्रेक्ट लिस्ट के तहत खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और अनुभव के अनुसार ग्रेड में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें बेहतर प्रोत्साहन मिलेगा और भारतीय महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

खेल