हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, अब रहेगा कार्यदिवस

हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, अब रहेगा कार्यदिवस

चंडीगढ़, 28 मार्च 2025
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस साल ईद की गजटेड छुट्टी को रद्द कर दिया है। सरकार ने इसे गजटेड हॉलिडे से हटाकर ‘रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे’ घोषित किया है। यानी अब ईद के दिन भी सरकारी दफ्तरों में कामकाज सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगा।

छुट्टी रद्द करने का कारण

सरकार का कहना है कि इस साल ईद 31 मार्च को पड़ रही है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन भी है। इस दिन वित्तीय वर्ष का समापन (फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग) होता है, जिसके चलते सरकारी विभागों में सभी आर्थिक और प्रशासनिक कार्य पूरे करना बेहद आवश्यक होता है। इसी कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।

सरकारी नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, “चूंकि 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार पड़ रहा है, साथ ही 31 मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है, इसलिए प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ईद की गजटेड छुट्टी को हटाकर इसे रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे में बदला गया है।”

सरकार के इस फैसले पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, जबकि प्रशासन इसे आवश्यक कदम बता रहा है।

देश