MERI में “ग्लोबल एक्सचेंज: संवाद” का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और सहयोग पर हुई चर्चा

MERI में “ग्लोबल एक्सचेंज: संवाद” का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और सहयोग पर हुई चर्चा

वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए MERI और SIAM यूनिवर्सिटी का संयुक्त प्रयास

दिल्ली स्थित MERI कॉलेज ने थाईलैंड की SIAM यूनिवर्सिटी के सहयोग से “ग्लोबल एक्सचेंज: संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और छात्रों व शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण से अवगत कराना था। यह कार्यक्रम MERI और SIAM यूनिवर्सिटी के बीच चल रहे छात्र विनिमय कार्यक्रम (स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम) का हिस्सा था।

कार्यक्रम में esteemed अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर SIAM यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. पोनचाई मोंगखोनवनित, उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) चनिता रुक्सपोलमुंग, अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक डॉ. यिंग सावेनी, MERI के उपाध्यक्ष प्रो. ललित अग्रवाल, सलाहकार डॉ. राकेश खुराना, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के प्रमुख डॉ. रमाकांत द्विवेदी, डीन डॉ. दीप्तिशिखा कालरा, विभिन्न विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राकेश खुराना ने SIAM यूनिवर्सिटी से आए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का महत्व और नई संभावनाएं

कार्यक्रम के दौरान डॉ. पोनचाई मोंगखोनवनित ने वैश्विक शिक्षा के बदलते परिदृश्य और उच्च शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बढ़ती भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में अकादमिक संस्थानों की भागीदारी शिक्षा को सीमाओं से परे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

प्रो. (डॉ.) चनिता रुक्सपोलमुंग ने SIAM यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किए गए “ट्रायंगल ऑफ लिविंग लर्निंग लैब” (SU-LLL) मॉडल की चर्चा की, जो विश्वविद्यालय, शैक्षिक कार्यक्रमों और सीखने के परिवेश को जोड़ने वाला एक अनूठा दृष्टिकोण है। उन्होंने इस मॉडल को सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप बताते हुए इसे शिक्षा के भविष्य के लिए आवश्यक करार दिया।

SIAM यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय अवसर

डॉ. यिंग सावेनी, जो SIAM यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय की वैश्विक शिक्षा पहल, अनुसंधान अवसरों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगों पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों को SIAM यूनिवर्सिटी के विभिन्न कार्यक्रमों और वैश्विक अवसरों से अवगत कराया।

छात्रों की सहभागिता और संवाद सत्र

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग इंटरएक्टिव सत्र रहा, जिसमें BBA, MBA, BAJMC, BCA और B. Com के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र का नेतृत्व डॉ. यिंग सावेनी ने किया, जिसमें छात्रों ने वैश्विक शिक्षा, करियर के अवसर और अंतर-सांस्कृतिक शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे।

इसके अलावा, एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीप्तिशिखा कालरा ने SIAM यूनिवर्सिटी के अतिथियों को उनके बहुमूल्य विचारों और ज्ञानवर्धक सत्र के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने MERI के संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों और छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए सराहा।

“ग्लोबल एक्सचेंज: संवाद” MERI कॉलेज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ, जिससे न केवल अंतरराष्ट्रीय अकादमिक साझेदारी को मजबूती मिली, बल्कि छात्रों को वैश्विक शिक्षा और कैरियर की नई संभावनाओं के लिए भी प्रेरित किया गया।

ये भी पढ़ें :- DME मीडिया स्कूल ने आयोजित किया मीडिया कनेक्ट एचआर कॉन्क्लेव 2025

शिक्षा