Studio Ghibli स्टाइल इमेज फीचर के दीवाने हुए यूजर्स, ChatGPT का सर्वर क्रैश, OpenAI के CEO ने की अपील

Studio Ghibli स्टाइल इमेज फीचर के दीवाने हुए यूजर्स, ChatGPT का सर्वर क्रैश, OpenAI के CEO ने की अपील

Studio Ghibli स्टाइल इमेज के दीवानों ने मचाई धूम, ChatGPT सर्वर हुआ क्रैश!

31 मार्च 2025, नई दिल्ली

OpenAI द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए नए इमेज जनरेशन फीचर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। यह फीचर यूजर्स को Studio Ghibli की एनीमेशन स्टाइल में इमेज बनाने की सुविधा देता है। लेकिन इसकी लोकप्रियता इतनी तेज़ी से बढ़ी कि रविवार को ChatGPT का सर्वर भारी लोड के चलते डाउन हो गया।

Studio Ghibli इमेज बनाने में जुटे यूजर्स, सर्वर पर बढ़ा दबाव


26 मार्च को OpenAI ने ChatGPT में यह नया फीचर पेश किया था, जिसने कुछ ही घंटों में यूजर्स के बीच जबरदस्त धूम मचा दी। लोग अपने फोटो को Studio Ghibli स्टाइल में बदलने के लिए टूट पड़े, जिससे OpenAI के सर्वर पर जबरदस्त दबाव बढ़ गया।

सैम ऑल्टमैन ने की मजेदार अपील – ‘थोड़ा रुक जाइए!’


OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को इस हाइप के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया लहजे में लोगों से अपील करनी पड़ी। उन्होंने ट्वीट किया, “क्या आप सभी कृपया थोड़ी सावधानी बरत सकते हैं? हमारी टीम को भी नींद की जरूरत है!” इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था कि “हमारे कार्यालय में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पिघल रही है!”

यह भी पढ़े:  योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बायोपिक, ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ का फर्स्ट लुक जारी

भारी ट्रैफिक के चलते ChatGPT हुआ ठप


शनिवार से ही कुछ यूजर्स को ChatGPT एक्सेस करने में परेशानी आ रही थी, लेकिन रविवार दोपहर 4 बजे के करीब यह समस्या और गंभीर हो गई। जैसे ही हजारों यूजर्स ने Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन का उपयोग शुरू किया, OpenAI के सर्वर पर ज़बरदस्त लोड पड़ गया। कई यूजर्स को ‘हम क्षमा चाहते हैं, एक एरर हुआ है। कृपया कुछ मिनट बाद पुनः प्रयास करें।’ जैसे एरर मैसेज मिलने लगे।

AI की क्रिएटिविटी के प्रति दीवानगी, लेकिन सिस्टम पर दबाव!


यह घटना यह दर्शाती है कि AI जनरेटेड क्रिएटिविटी कितनी लोकप्रिय हो रही है, लेकिन साथ ही यह भी दिखाती है कि अत्यधिक ट्रैफिक सिस्टम पर कितना दबाव डाल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि OpenAI इस बढ़ती मांग को कैसे मैनेज करता है और क्या भविष्य में और भी नए रोमांचक फीचर्स पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनी ‘Adolescence’, 66.3 मिलियन व्यूज के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

टेक्नोलॉजी