चलती ऑटो पर स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
नोएडा में कुछ युवकों द्वारा चलती ऑटो पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक पर भारी जुर्माना ठोक दिया।
सड़कों पर स्टंटबाजी का खतरनाक ट्रेंड
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जहां लोग तेज रफ्तार वाहनों पर स्टंट करते हुए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। कभी बाइक पर स्टंट, तो कभी कार के बोनट पर खड़े होकर खतरनाक हरकतें – यह लापरवाही अब आम होती जा रही है।
हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में एक ऑटो में सवार युवक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। एक युवक चलती ऑटो की छत पर बैठा दिख रहा है, जबकि दूसरा ऑटो के किनारे लटककर स्टंट कर रहा है।
एक्सप्रेसवे पर स्टंट, जान जोखिम में
यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर-94 इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती बड़ी गाड़ियों के बीच एक ऑटो तेज गति से चल रही है। ऑटो में जोर से म्यूजिक बज रहा है, और युवक झूमते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।
#Noida : सड़कों पर रात में स्टंट करने का वीडियो वायरल
— News1India (@News1IndiaTweet) April 1, 2025
ऑटो की छत पर बैठ कर स्टंट करने का वीडियो वायरल
ऑटो की साइड में भी खड़ा दिखा युवक,चालक भी ऑटो में सवार था
बिना शर्ट पहने दो युवक एक ऑटो पर करते दिखे स्टंट
थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है वीडियो… pic.twitter.com/QcESCubX7k
बिना शर्ट पहने स्टंट, सड़क पर मचा हंगामा
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवक बिना शर्ट पहने ऑटो से लटकते हुए खतरनाक करतब कर रहे हैं। न तो उन्हें अपनी जान की परवाह है और न ही सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की। वहां से गुजरने वाले लोग इसे तमाशा समझकर देख रहे हैं, लेकिन यह बेहद खतरनाक और गैरकानूनी हरकत है।
ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @News1IndiaTweet अकाउंट से शेयर किया गया था। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और ऑटो चालक पर ₹33,500 का भारी जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही, संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें :- दक्षिण अफ्रीका में क्यों बांटी गईं 60,000 हनुमान चालीसा की पुस्तकें?