iPhone 17 सीरीज से हटेगा Plus वर्जन, ‘Air’ नाम से लॉन्च होगा नया मॉडल
05 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली
Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज को पेश किया था और अब लगभग छह महीने बाद कंपनी के अगली पीढ़ी के iPhones यानी iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार Apple अपने नए iPhones में कई बड़े अपग्रेड्स करने वाला है – खासकर डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max: मिलेगा 48MP टेलीफोटो कैमरा
iPhone 17 सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं इसके दो फ्लैगशिप मॉडल – iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों डिवाइसेज़ में इस बार 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।
कहा जा रहा है कि Apple इन फोन्स में फ्लेक्सिबल लेंस का इस्तेमाल करेगा, साथ ही 35mm और 85mm फोकल लेंस भी मिल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले iPhone 16 Pro में 12MP का टेलीफोटो कैमरा था, जिसमें 120mm लेंस के साथ 5x जूम मिलता था।
नए कैमरे की खासियत होगी इसका लो-लाइट परफॉर्मेंस, यानी कम रौशनी में भी क्लियर और ब्राइट फोटो क्लिक करने की क्षमता।
यह भी पढ़े: क्या धोनी का आईपीएल सफर हो रहा है खत्म? पहली बार चेपॉक स्टेडियम में दिखे उनके माता-पिता!
डिजाइन और डिस्प्ले में होगा बदलाव
iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है। पिछले साल Apple ने iPhone 16 और 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल में बदलाव किए थे, और इस बार यह बदलाव Pro मॉडल्स में देखने को मिल सकता है। साथ ही, डायनैमिक आइलैंड फीचर को भी इस बार और बेहतर बनाया जा सकता है।
लीक हुई डमी यूनिट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro और Pro Max में भी डायनैमिक आइलैंड मौजूद रहेगा जो नोटिफिकेशन, कॉल या म्यूजिक के दौरान एक्टिव मोड में काम करता है।

iPhone 17 Air लेगा Plus मॉडल की जगह
रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि इस बार Apple अपने Plus मॉडल को ड्रॉप कर सकता है और उसकी जगह एक नया वेरिएंट iPhone 17 Air लॉन्च किया जाएगा। पूरी सीरीज में चार मॉडल्स आने की संभावना है:
iPhone 17
iPhone 17 Air
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
A19 Bionic चिप और बेहतर बैटरी-स्टोरेज
iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में नई पीढ़ी की A19 Bionic चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो न सिर्फ डिवाइस की स्पीड को बढ़ाएगा बल्कि बैटरी परफॉर्मेंस को भी ऑप्टिमाइज़ करेगा। इसके साथ ही, स्टोरेज ऑप्शन्स में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
लॉन्च कब होगा?
अगर Apple अपने पुराने पैटर्न पर कायम रहता है, तो iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च की जा सकती है। लॉन्च इवेंट में चारों मॉडल्स को एक साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े: मनोज कुमार की अंतिम विदाई में भावुक हुए सलीम खान, अमिताभ बच्चन से गले मिलकर छलक उठे जज़्बात