वडोदरा हवाई अड्डे के सुरक्षा होल्ड क्षेत्र (SHA) में गुजरात का पहला ‘रामालय’ अनुभव केंद्र आज अपने दरवाज़े खोल गया। लक्ज़री अगरबत्ती ब्रांड जेपीएसआर के संस्थापक प्रभु श्रीराम द्वारा आरंभ की गई इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को भारत की आध्यात्मिक और कलात्मक धरोहर से सुगंधमय रूप में जोड़ना है।
मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन
इस अनूठे केंद्र का उद्घाटन भाजपा के गुजरात विधानसभा मुख्य सचेतक एवं विधायक बालकृष्ण शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा,
“रामालय, हमारी संस्कृति की आत्मा को एक अनुभवात्मक स्वरूप में जीवंत करता है। वडोदरा एयरपोर्ट इस पहल से गौरवान्वित है, जो आध्यात्मिकता और सौंदर्य का संगम पेश करती है।”
अनुभव केंद्र में क्या मिलेगा?
– शृपद रामायण संग्रह
भारत के प्राचीन मधुबनी चित्रकला शैली से प्रेरित, माँ सीता की जन्मभूमि मिथिला से जुड़ी इस श्रृंखला में दिव्य कथाएं, पवित्र चित्र और विशिष्ट सुगंधों का सम्मिश्रण है।
– कन्नौज संग्रह
इत्र नगरी कन्नौज की समृद्ध खुशबू पर आधारित पारंपरिक हस्तनिर्मित अगरबत्तियाँ।
– एलोरा परफ्यूम लाइन (जल्द लॉन्च)
भारतीय मंदिरों की भव्यता और पुरातन कला से प्रेरित आधुनिक सुगंधों का संगम।

आगे की योजनाएँ और उद्देश्य
मोड रिटेल्स सेल्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी एवं रामालय फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत कुमार ने बताया,
“हमारी यह पहल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सुगंध कला के माध्यम से विश्व भर में पहुँचाने का प्रयास है। भविष्य में हर प्रमुख हवाई अड्डे पर ‘रामालय’ केंद्र खोलकर हम ‘विश्व गुरु भारत’ के प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को साकार करना चाहते हैं।”
रामालय का लक्ष्य न सिर्फ सुगंधों के जरिये यात्रियों को मंत्रमुग्ध करना है, बल्कि उन्हें भारत की प्राचीन कथाओं, कलाओं और मूल्यों से भी अवगत कराना है।
ये भी पढ़े :- दक्षिण अफ्रीका में क्यों बांटी गईं 60,000 हनुमान चालीसा की पुस्तकें?