Game of Thrones का वफादार साथी अब हकीकत में—डायर वुल्फ की वापसी!
09 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली
कभी जंगलों में राज करने वाला, बेहद ताकतवर शिकारी डायर वुल्फ अब एक बार फिर धरती पर लौट आया है। हज़ारों साल पहले विलुप्त हो चुका ये जानवर अब दोबारा सांस ले रहा है, वो भी इंसानों की बनाई तकनीक की बदौलत। जो डायर वुल्फ अब तक केवल जीवाश्मों में नजर आता था, आज वह हकीकत में हमारे सामने मौजूद है।
ये वही डायर वुल्फ है, जिसे आपने मशहूर वेब सीरीज़ Game of Thrones में स्टार्क फैमिली के वफादार साथी के रूप में देखा था। लेकिन अब यह महज फिक्शन नहीं, बल्कि एक जीवित सच्चाई है – और इसका श्रेय जाता है अमेरिका की Colossal Biosciences नाम की एक बायोटेक कंपनी को।
कैसे हुआ ये साइंटिफिक करिश्मा?
टेक्सास के डैलस शहर में स्थित इस कंपनी ने डायर वुल्फ को दोबारा ज़िंदा करने के लिए उन्नत जीन एडिटिंग और क्लोनिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया। उन्होंने 13,000 साल पुराने दांत और 72,000 साल पुरानी खोपड़ी से DNA निकाला और फिर CRISPR टेक्नोलॉजी की मदद से 14 जीन में कुल 20 बदलाव किए।
यह भी पढ़े: क्या धोनी का आईपीएल सफर हो रहा है खत्म? पहली बार चेपॉक स्टेडियम में दिखे उनके माता-पिता!
इसके बाद इन एडिटेड सेल्स को क्लोन किया गया और आधुनिक घरेलू कुत्तियों की मदद से तीन डायर वुल्फ पिल्लों को जन्म दिया गया।
ग्रे वुल्फ बना डायर वुल्फ का जरिया
कंपनी ने आधुनिक ग्रे वुल्फ के DNA को इस प्रक्रिया में आधार बनाया। उसमें डायर वुल्फ के DNA को मिलाकर एक नया जेनेटिक कोड तैयार किया गया, जिससे ये पुराने युग का शिकारी फिर से धरती पर आ सका।
क्या है आगे की योजना?
Colossal Biosciences अब ऐसे कई और विलुप्त जीवों को वापस लाने की योजना बना रही है। डायर वुल्फ इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जो भविष्य में विलुप्त प्रजातियों को दोबारा धरती पर लाने की उम्मीद को और मजबूत करता है।
अब सवाल यह है – क्या भविष्य में हम डायनासोर को भी वापस देख पाएंगे?
यह भी पढ़े: मनोज कुमार की अंतिम विदाई में भावुक हुए सलीम खान, अमिताभ बच्चन से गले मिलकर छलक उठे जज़्बात