“मेरी मां मेरे लिए मर चुकी है” — शादी से 9 दिन पहले बेटी के होने वाले दूल्हे संग भागी मां, अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला

“मेरी मां मेरे लिए मर चुकी है” — शादी से 9 दिन पहले बेटी के होने वाले दूल्हे संग भागी मां, अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला

दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, मां ही बन गई बेवफाई की वजह

10 अप्रैल 2025 , अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ भागकर न सिर्फ बेटी का दिल तोड़ा, बल्कि दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। यह घटना अलीगढ़ के मंडराक क्षेत्र स्थित मनोहरपुर गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, तभी टूटा आसमान


गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा थाना क्षेत्र के एक युवक राहुल उर्फ शिवा से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल निश्चित की गई थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले शिवानी की दुनिया उस वक्त उजड़ गई, जब उसे पता चला कि उसका मंगेतर और उसकी मां घर से फरार हो गए हैं।

मां ने ही छीन लिया दूल्हा


फूट-फूट कर रोती शिवानी ने मीडिया से कहा,”मेरी मां ने मेरा दूल्हा छीन लिया। मेरी जिंदगी आबाद होने से पहले ही बर्बाद हो गई। अब वो मेरे लिए मर चुकी है।”

शिवानी के अनुसार, पिछले तीन महीनों से राहुल और उसकी मां के बीच लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी। वह दिन के 22-22 घंटे तक राहुल से बात करती थीं, जबकि राहुल खुद शिवानी से मुश्किल से बात करता था, वह भी सिर्फ औपचारिकता के लिए।

ये भी पढ़ें :- 13,000 साल बाद फिर ज़िंदा हुआ डायर वुल्फ: विज्ञान ने रच दिया इतिहास

घर में की चोरी, सबकुछ समेट कर भाग गई मां


पीड़िता ने बताया कि घर में रखे ₹3.5 लाख नकद और करीब ₹5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात भी मां अपने साथ ले गई। यहां तक कि घर में ₹10 तक नहीं छोड़े। राहुल के कहने पर मां ने अपने ही घर से चोरी कर ली। शिवानी का कहना है कि उन्होंने शादी से पहले दूल्हे के परिवार को ₹50,000 भी फोन-पे के जरिए भेजे थे।

पिता-बेटी ने लगाई न्याय की गुहार


घटना के बाद शिवानी की तबीयत इतनी खराब हो गई कि उसे ड्रिप चढ़ानी पड़ी। पिता जितेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की मांग की है। दोनों का कहना है कि उन्हें राहुल और उसकी मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहिए और उनकी रकम और जेवरात वापस मिलना चाहिए।

‘अब मां से कोई रिश्ता नहीं’


भावुक शिवानी ने कहा,”अब हमें मां से कोई मतलब नहीं। चाहे वो जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने हमारे साथ जो किया है, वो कोई दुश्मन भी नहीं करता।”

इस घटना ने सामाजिक रिश्तों की बुनियाद पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस रिश्ते पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है, वहीं से विश्वासघात होना बेटी के लिए किसी सदमे से कम नहीं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और शिवानी को कब न्याय मिलता है।

यह भी पढ़े: ‘केसरी चैप्टर 2’ में दमदार किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार, पोस्ट ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

देश