लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और हवाओं से मिली गर्मी से राहत

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और हवाओं से मिली गर्मी से राहत

तेज बारिश और धूलभरी आंधी ने लखनऊ में रोकी गर्मी की रफ्तार

10 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली। जहां अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं तेज बारिश और हवाओं ने राहत दी। सुबह करीब 8 बजे लखनऊ में अचानक घने बादलों ने आसमान को ढक लिया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल पूरी तरह बदल गया, जैसे दिन में ही रात उतर आई हो।

बिजली गुल, अंधेरा छाया


बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। लोग उमस और गर्मी से बेहाल थे, लेकिन मौसम के इस बदलाव ने उन्हें सुकून दिया। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह बदलाव देखने को मिला है और 10 से 13 अप्रैल तक बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है।

हवाओं की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा तक


मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोंडा, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर सहित कई जिलों में तेज झोंकों की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें : ₹3,000 करोड़ के फ्रेंचाइज़ी घोटाले में नई जांच की मांगदिल्ली के मुख्यमंत्री से आश्वासन, देशभर में ठोस कार्रवाई की डकार

वज्रपात का अलर्ट भी जारी


सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, पीलीभीत जैसे पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बिजली चमकने और गरजने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वी यूपी के जिलों जैसे प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती आदि में भी वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट संभव


वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। 11 और 12 अप्रैल को भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।

किसानों को हो सकता है बड़ा नुकसान


गौरतलब है कि इस समय प्रदेश में गेहूं की कटाई का दौर चल रहा है। कई जगहों पर कटाई हो चुकी है और फसल खेतों में पड़ी हुई है। अगर बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहा, तो गेहूं के साथ-साथ आम की फसलों को भी भारी नुकसान हो सकता है। किसान इस बदले मौसम से चिंतित नजर आ रहे हैं।

दो दिन तक अलर्ट, जानिए कहां-कहां रहेगा असर


मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। इनमें प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, सीतापुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और हरदोई जैसे जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़े: ‘केसरी चैप्टर 2’ में दमदार किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार, पोस्ट ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

देश