दिल्ली और एनसीआर में आईजीआई पर टला विमान संचालन, यात्रियों का धैर्य टूटा
12 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार शाम आई तेज़ धूल भरी आंधी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। इसका सबसे ज्यादा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर देखने को मिला, जहां उड़ान सेवाएं लगभग ठप हो गईं। मौसम की मार के चलते शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक हवाई अड्डे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
200 से अधिक उड़ानें प्रभावित, कई विमानों को डायवर्ट किया गया
मौसम की खराबी के चलते IGI एयरपोर्ट से 200 से अधिक घरेलू उड़ानों में देरी हुई। वहीं, करीब 25 उड़ानों को उनके निर्धारित गंतव्य की बजाय दूसरे एयरपोर्ट पर उतारा गया और 7 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट पर दिखा अफरातफरी का नज़ारा
शनिवार सुबह जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य होने लगी, एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। उड़ानों की जानकारी न मिलने और लगातार देरी से यात्री परेशान नजर आए। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन पर कुप्रबंधन और लापरवाही के आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें :- 13,000 साल बाद फिर ज़िंदा हुआ डायर वुल्फ: विज्ञान ने रच दिया इतिहास
सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़
एक यात्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “टर्मिनल 3 पर पूरी तरह से अफरातफरी है। @airindia कृपया उड़ानों की जानकारी साझा करें। बोर्ड पर कोई अपडेट नहीं दिख रहा है और न ही कोई कर्मचारी मदद के लिए मौजूद है।”
Best Airport of South Asia, IGI T3 today at 7 am… utter chaos… passangers treated worse than cattles pic.twitter.com/rDkWqtegzy
— Dr Shalabh Kumar (@dr_shalabh) April 12, 2025
कई यात्रियों ने बोर्डिंग गेट्स पर भारी भीड़ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। एक अन्य यूजर ने एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “नई दिल्ली का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व स्तरीय नहीं बल्कि बस स्टैंड से भी बदतर अनुभव दे रहा है। यहां सूचना की भारी कमी और प्रबंधन की खामियां नजर आ रही हैं।”
एयर इंडिया का जवाब
इन शिकायतों के जवाब में एयर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “प्रिय श्री लाल, हम आपकी बात सुन रहे हैं। कृपया जान लें कि खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमारी टीम यात्रियों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
There is total chaos at Terminal 3. @airindia please at least provide update on flights. Boards are not getting updated.
— Pallavi Saluja (@pallavibnb) April 12, 2025
There is no Air India staff to help or provide any update. @DelhiAirport @DelhiAirportGMR pic.twitter.com/bY0KgDQDqd
तेज़ आंधी-तूफान से दिल्ली-एनसीआर में जहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं हवाई यातायात भी पूरी तरह प्रभावित हुआ। इस घटना ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब प्राकृतिक आपदाएं सामने आती हैं।
यह भी पढ़े: ‘केसरी चैप्टर 2’ में दमदार किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार, पोस्ट ने बढ़ाया फैंस का उत्साह