ब्रिटिश यूट्यूबर जॉर्ज बकली ने ट्रेन में मंगाया ऑनलाइन खाना, बोले – “यूके को भारत से सीखना चाहिए”

ब्रिटिश यूट्यूबर जॉर्ज बकली ने ट्रेन में मंगाया ऑनलाइन खाना, बोले – “यूके को भारत से सीखना चाहिए”

फर्स्ट क्लास से फर्स्ट क्लास सर्विस – ब्रिटिश व्लॉगर हुआ भारत का फैन

12 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली

भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी अब आम बात हो गई है। लोग बेहद कम फीस में रेस्तरां का स्वादिष्ट खाना घर पर ही मंगवा लेते हैं। इतना ही नहीं, अब तो ट्रेन में सफर करते हुए भी यात्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं, और वो भी बिल्कुल समय पर अपनी सीट पर। भारत में यह सुविधा जहां रोजमर्रा की आदत बन चुकी है, वहीं विदेशी इसे एक लग्जरी मानते हैं। कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ ब्रिटेन के यूट्यूबर जॉर्ज बकली को, जिसने उन्हें हैरानी में डाल दिया।

ट्रेन में मिला खाना, जॉर्ज रह गए हैरान


अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान जॉर्ज बकली ने पहली बार ट्रेन में ऑनलाइन खाना मंगवाया। उनकी ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मात्र पांच मिनट के लिए रुकने वाली थी। लेकिन जॉर्ज ने स्टेशन पर पहुंचने से दो घंटे पहले ही जोमैटो ऐप के जरिए एक सैंडविच और मिल्कशेक का ऑर्डर दे दिया था।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, जॉर्ज कोच के दरवाजे पर खड़े थे। तभी एक डिलीवरी बॉय आया और बिना किसी देरी के उनकी सीट तक पहुंच गया। इस अनुभव से जॉर्ज इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका पूरा वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। उन्होंने कहा,
“मैं तो दंग रह गया… ट्रेन में भी खाना डिलीवर होता है? भारत में यह भी मुमकिन है!”

ये भी पढ़ें :- “मेरी मां मेरे लिए मर चुकी है” — शादी से 9 दिन पहले बेटी के होने वाले दूल्हे संग भागी मां, अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला

वीडियो में दिखा अनोखा अनुभव


जॉर्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वह ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में अपने भारतीय सहयात्री के साथ बैठकर सैंडविच और मिल्कशेक का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा –
“यूके को भारत से यह सुविधा सीखनी चाहिए।”

साथ ही उन्होंने अपने भारतीय सहयात्री का भी धन्यवाद किया जिन्होंने ऑर्डर करने में उनकी मदद की।
“भाई, आपसे मिलकर मजा आया,” उन्होंने लिखा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं


जॉर्ज का वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। इंस्टाग्राम पर इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। भारतीय यूजर्स ही नहीं, विदेशियों ने भी भारत की इस डिजिटल सुविधा की जमकर तारीफ की।

एक यूजर ने लिखा –
“यह तो कमाल है!”

वहीं एक अन्य ने कहा –
“जॉर्ज को तब और भी ज्यादा हैरानी होगी जब उन्हें 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी का अनुभव होगा!”

एक विदेशी यूजर ने कमेंट किया –
“यह तो कुछ भी नहीं… मैंने तो ट्रेन में पिज्जा भी मंगवाया था!”

भारत की डिजिटल ताकत की मिसाल


यह कहानी केवल एक सैंडविच की नहीं, बल्कि भारत की तेजी से विकसित होती डिजिटल सेवाओं और लॉजिस्टिक सिस्टम का प्रमाण है। भारत आज न सिर्फ देश के कोने-कोने में इंटरनेट पहुंचा रहा है, बल्कि तकनीक के ज़रिए सुविधाओं को आम आदमी तक सहजता से पहुंचा रहा है। और यही चीज़ें आज दुनिया भर के लोगों को हैरान कर रही हैं।

ये भी पढ़ें :- ‘भूल चुक माफ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, शादी के मंडप में मचेगी ‘भसड़’, तैयार हो जाइए हंसी के तड़के के लिए

देश