ट्रेलर में झलकती है एक रहस्यमयी ताकत की कहानी, जो हर पल डराएगी
15 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली
मोनिका पंवार और रजत कपूर की आगामी वेब सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर अब दर्शकों के सामने आ चुका है। यह सीरीज एक सस्पेंस से लबरेज हॉरर ड्रामा है, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने का वादा करती है। आठ एपिसोड की इस सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है, जबकि इसकी रचना स्मिता सिंह ने की है।
डर और रहस्य से घिरी कहानी
कहानी एक युवती मधु की है, जो अपने अतीत से पीछा छुड़ाकर एक नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए एक शहर के साधारण हॉस्टल में रहने आती है। लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि वह हॉस्टल जितना दिखता है, उतना साधारण नहीं है। वहां की दीवारों के पीछे कोई रहस्यमयी ताकत छिपी है, जो धीरे-धीरे उसकी जिंदगी में डर और अनिश्चितता का साया बन जाती है।
सस्पेंस बढ़ाता ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हॉस्टल में रहने वाली कुछ महिलाएं मधु को उस जगह से चले जाने की सलाह देती हैं। लेकिन हालात ऐसे बन जाते हैं कि न वो वहां से जा पाती है और न ही उस डर को नजरअंदाज कर पाती है। मधु के अतीत के बुरे अनुभव एक बार फिर उसके सामने जीवित हो उठते हैं। इसी बीच एक तांत्रिक की एंट्री होती है, जो उसे इस खौफनाक माहौल से निजात दिलाने का दावा करता है। ट्रेलर में कई ऐसे दृश्य हैं, जो दर्शकों को भीतर तक झकझोर देंगे।
18 अप्रैल को होगी ओटीटी पर रिलीज
‘खौफ’ को संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज 18 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी।
अपने किरदार को लेकर क्या बोलीं मोनिका पंवार?
मोनिका पंवार ने सीरीज में अपने रोल को लेकर कहा, “मधु का किरदार निभाना मेरे लिए एक अनोखा और गहराई से जुड़ा अनुभव रहा। इस भूमिका ने मुझे मानसिक और भावनात्मक दोनों ही स्तरों पर चुनौती दी। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, मधु अपने भीतर के डर और बाहर की भयावहता से टकराती है। उस डर को पर्दे पर दिखाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसका अनुभव बेहद संतोषजनक रहा।”
इस सीरीज में मोनिका और रजत के अलावा अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘खौफ’ एक ऐसी सीरीज है, जो सस्पेंस और हॉरर के शौकीनों को एक दमदार अनुभव देने का वादा करती है।