PR GURU को बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स 2025 में रणनीतिक जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

PR गुरु के संस्थापक मनोज शर्मा को जनसंपर्क में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025 देश की अग्रणी जनसंपर्क और रणनीतिक संवाद संस्था PR GURU...

JKA Bureau | Published: August 2, 2025 19:08 IST, Updated: August 2, 2025 19:08 IST
PR गुरु के संस्थापक मनोज शर्मा को जनसंपर्क में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

PR गुरु के संस्थापक मनोज शर्मा को जनसंपर्क में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025

देश की अग्रणी जनसंपर्क और रणनीतिक संवाद संस्था PR GURU को बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स एवं सेमिनार 2025 में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया।

यह सम्मान PR GURUके संस्थापक श्री मनोज शर्मा को उनके नेतृत्व में संस्था द्वारा जनसंपर्क के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे प्रभावशाली, ज़िम्मेदार और उद्देश्यपूर्ण कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। PR GURUने समय के साथ बदलती सामाजिक और संस्थागत ज़रूरतों को समझते हुए संवाद की ऐसी शैली विकसित की है जो सच्चाई, भरोसे और सरोकार पर आधारित है।

जननीति, सामाजिक विकास, कॉर्पोरेट संचार और जमीनी पहलों जैसे विविध क्षेत्रों में PR GURUने अपने शोध-आधारित और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील अभियानों के माध्यम से खुद को एक भरोसेमंद जनसंपर्क संस्था के रूप में स्थापित किया है।

पुरस्कार ग्रहण करते हुए मनोज शर्मा ने कहा:
“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, PR Guru टीम का है। हमारी टीम हर प्रोजेक्ट में पूरी ईमानदारी, रचनात्मकता और समर्पण के साथ काम करती है। हमारे लिए जनसंपर्क केवल प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का जरिया है। यह सम्मान हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।”

इस अवसर पर मीडिया, प्रशासन और जनसंचार क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संवाद, पत्रकारिता और जनसंपर्क की भूमिका पर कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

No Comments Yet

Leave a Comment