Honey Singh का नया धमाका: ‘Mafia’ गाने का टीजर हुआ रिलीज, नरगिस फाखरी संग दिखे रैपर

‘51 ग्लोरियस डेज’ का टाइटल ट्रैक Mafia, टीजर ने फैंस का उत्साह बढ़ाया

Suditi Raje | Published: August 26, 2025 18:26 IST, Updated: August 26, 2025 18:26 IST
Honey Singh का नया धमाका: 'Mafia' गाने का टीजर हुआ रिलीज, नरगिस फाखरी संग दिखे रैपर

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2025

पॉपुलर रैपर Honey Singh अपने फैंस के लिए फिर से बड़े सरप्राइज के साथ आए हैं। मंगलवार को उनकी आने वाली एल्बम ’51 ग्लोरियस डेज’ के टाइटल ट्रैक ‘Mafia’ का टीजर रिलीज हुआ। टी-सीरीज के बैनर तले तैयार इस गाने में हनी सिंह का डॉन जैसी स्टाइल और स्वैग साफ नजर आ रहा है।

टीजर की शुरुआत होती है Honey Singh के नाव पर बैठने वाले सीन से, जिसमें वे बोट पर बैठकर किसी रहस्यमयी जगह की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। बोट पर अमेरिका का झंडा लगा है, जो सीन में एक ग्लोबल टच देता है। इसके बाद हनी सिंह बड़े ग्रैंड अंदाज में कई लोगों के साथ डॉन स्टाइल में वॉक करते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक भी पूरी तरह खतरनाक और थ्रिलिंग है, जो गाने के हाइप को बढ़ाता है।

टीजर में Honey Singh के साथ नरगिस फाखरी का रोमांटिक सीन भी दिखाया गया है, जहां दोनों काफी खुश और एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं। करीब 1 मिनट 14 सेकेंड लंबे इस टीजर में हनी सिंह का कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन अंत में उनकी जोरदार हंसी टीजर को और दमदार बना देती है।

यह भी पढ़े: महंगी कोलेजन क्रीम को भूल जाइए, घर पर बनाइए नेचुरल नाइट क्रीम – झुर्रियां होंगी गायब, त्वचा दिखेगी जवां

इस गाने के म्यूजिक प्रोड्यूसर और सिंगर खुद Honey Singh हैं, जबकि इसे टी-सीरीज के लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि Honey Singh और नरगिस फाखरी पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे। गाने की रिलीज़ डेट 26 सितंबर 2025 तय की गई है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

‘Mafia’ का टीजर हनी सिंह के फैंस के बीच नया क्रेज पैदा कर चुका है और गाने की रिलीज़ तक उनका इंतजार और बढ़ने वाला है।

यह भी पढ़े: Aryan Khan का डेब्यू शो ‘The Bads of Bollywood’ प्रिव्यू लॉन्च, शाहरुख बोले– “नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है”

No Comments Yet

Leave a Comment