Shilpa Shetty का बांद्रा रेस्टोरेंट बंद, 60 करोड़ की ठगी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस ने दी जानकारी

Shilpa Shetty ने इमोशनल पोस्ट लिखकर ‘बास्टियन’ के बंद होने की पुष्टि की

Suditi Raje | Published: September 3, 2025 16:19 IST, Updated: September 3, 2025 16:19 IST
Shilpa Shetty का बांद्रा रेस्टोरेंट बंद, 60 करोड़ की ठगी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस ने दी जानकारी

03 सितंबर 2025, नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shetty और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

2016 में बना था मुंबई का नाइटलाइफ हब

‘बास्टियन’ को 2016 में लॉन्च किया गया था और देखते ही देखते यह मुंबई की नाइटलाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया। सी-फूड के लिए मशहूर यह रेस्टोरेंट केवल खाने-पीने की जगह नहीं, बल्कि फिल्मी सितारों और बिजनेस वर्ल्ड की बड़ी हस्तियों का मिलन स्थल भी था। शिल्पा शेट्टी और रंजीत बिंद्रा की पार्टनरशिप में शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट समय के साथ मुंबई का हॉटस्पॉट बन चुका था।

यह भी पढ़े: Honey Singh का नया धमाका: ‘Mafia’ गाने का टीजर हुआ रिलीज, नरगिस फाखरी संग दिखे रैपर

शिल्पा का इमोशनल पोस्ट

Shilpa Shetty ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा –
“यह गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा, क्योंकि मुंबई का एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है। ‘बास्टियन’ ने मुझे और इस शहर को कई खूबसूरत यादें दीं।”
उन्होंने यह भी बताया कि रेस्तरां बंद होने से पहले एक खास नाइट आयोजित की जाएगी, जिसमें पुराने ग्राहकों के साथ बिताए पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा।

नया चैप्टर शुरू होगा

हालांकि Shilpa Shetty ने यह भी साफ किया कि ‘बास्टियन’ का सफर यहीं खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही ‘Bastian at the Top’ नाम से इसकी नई शुरुआत की जाएगी, जिसमें ग्राहकों को नए अनुभव और नई ऊर्जा के साथ सर्व किया जाएगा।

60 करोड़ की ठगी का मामला

Shilpa Shetty और राज कुंद्रा पर कारोबारी दीपक कोठारी ने 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक, यह रकम 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के तौर पर दी गई थी, लेकिन कथित तौर पर इसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। यह मामला बंद हो चुकी कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़ा है।

आरोपों पर प्रतिक्रिया

इन आरोपों पर Shilpa Shetty और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी किया। उनका कहना है कि यह विवाद पहले ही एनसीएलटी मुंबई में 2024 में उठाया जा चुका है और यह पूरी तरह सिविल नेचर का मामला है। पाटिल के मुताबिक, ऑडिटर्स ने समय-समय पर सभी जरूरी दस्तावेज और कैश फ्लो स्टेटमेंट जांच एजेंसियों को सौंप दिए हैं। उन्होंने आरोपों को ‘बेसलेस’ बताया और कहा कि यह सिर्फ शिल्पा और राज की छवि खराब करने की कोशिश है।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड वार: सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में, कौन होगा पहला बेघर?

No Comments Yet

Leave a Comment