धूप से आई टैनिंग हटाएं घरेलू कॉफी स्क्रब से, बिना खर्च किए पाएं चमकदार त्वचा

अब टैनिंग नहीं बनेगी परेशानी, घर पर बनाएं ये नेचुरल स्क्रब

Suditi Raje | Published: September 11, 2025 19:23 IST, Updated: September 11, 2025 19:23 IST
धूप से आई टैनिंग हटाएं घरेलू कॉफी स्क्रब से, बिना खर्च किए पाएं चमकदार त्वचा

11 सितंबर 2025, नई दिल्ली

गर्मियों के मौसम में या हल्की धूप में भी स्किन पर टैनिंग होना आम बात है। कई लोग इस टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बाजार से महंगे- महंगे स्क्रब और प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन अक्सर नतीजा संतोषजनक नहीं मिलता। अगर आप भी लंबे समय से टैनिंग से परेशान हैं और प्राकृतिक तरीका ढूंढ रहे हैं, तो कॉफी से बना यह घरेलू स्क्रब आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

कॉफी सिर्फ थकान मिटाने का ज़रिया ही नहीं, बल्कि स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट और रिफ्रेश करने का बेहतरीन उपाय भी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और कैफीन त्वचा को टाइट करने, डेड स्किन हटाने और नैचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़े: Glow In Overnight: रात में करें Rose Water का इस्तेमाल, सुबह खिलेगा चेहरा

स्क्रब बनाने के लिए सामग्री

कॉफी पाउडर – 2 चम्मच

नारियल तेल – 1 चम्मच

चीनी – 1 चम्मच

शहद – आधा चम्मच

बनाने की विधि

एक साफ कटोरी में कॉफी पाउडर डालें। इसके बाद इसमें नारियल तेल, पिसी हुई चीनी और शहद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। ध्यान रखें कि सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं।

इस्तेमाल करने का तरीका

  1. सबसे पहले टैनिंग से प्रभावित हिस्से को साफ पानी से धो लें।
  2. अब ब्रश या उंगलियों की मदद से यह स्क्रब त्वचा पर लगाएं।
  3. 3-4 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  4. इसके बाद हल्के हाथों से गोलाकार मोशन में मसाज करें।
  5. अंत में सामान्य पानी से चेहरा या शरीर धो लें।

इस घरेलू कॉफी स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से टैनिंग धीरे-धीरे कम होने लगेगी और आपकी त्वचा निखरकर दमक उठेगी।

सबसे खास बात यह है कि यह नुस्खा बिल्कुल केमिकल-फ्री है और आपको बाजार के प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3: मेरठ और कानपुर दोनों जगह होगा ट्रेलर लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल