Kapoor खानदान की डॉक्यूमेंट्री ‘Dining With The Kapoors’’ की रिलीज डेट तय, आलिया भट्ट नहीं दिखीं पोस्टर में!

Kapoor खानदान की डॉक्यूमेंट्री ‘Dining With The Kapoors’’ की रिलीज डेट तय, आलिया भट्ट नहीं दिखीं पोस्टर में!

Kapoor खानदान की नई डॉक्यूमेंट्री में दिखेगा सिनेमा और परिवार का अनोखा संगम, जहां सभी पीढ़ियां एक टेबल पर बैठकर साझा करेंगी अपने दिलचस्प किस्से।

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025


बॉलीवुड का सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित परिवार Kapoor खानदान अब अपनी जिंदगी और यादों के नए अध्याय के साथ दर्शकों के सामने आने वाला है। नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री ‘‘Dining With The Kapoors’ का पोस्टर जारी कर दिया है, जो 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। इस खास डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों को उस फिल्मी परिवार की कहानी देखने को मिलेगी, जिसने भारतीय सिनेमा को पीढ़ियों तक नई दिशा और पहचान दी है — पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक।

सिनेमा और रिश्तों का खूबसूरत संगम

‘Dining With The Kapoors’ का कॉन्सेप्ट जितना दिलचस्प है, उतना ही भावनात्मक भी। इस डॉक्यूमेंट्री में Kapoor परिवार के सदस्य एक ही टेबल पर बैठकर अपने अनुभव, यादें और किस्से साझा करते नजर आएंगे। बातचीत का यह सफर पुराने दौर से लेकर आज के आधुनिक समय तक फैला होगा — उस दौर से, जब राज कपूर ने सिनेमा को समाज का आईना बनाया था।

नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,

“Kapoor खानदान का लंच इनवाइट आ गया है… और आप सब आमंत्रित हैं!”

यह भी पढ़े: छोटी भूल से बड़ी मुसीबत: क्यों अल्जाइमर को ‘साइलेंट महामारी’ कहा जा रहा है

कौन-कौन होंगे डॉक्यूमेंट्री में शामिल

इस डॉक्यूमेंट्री में Kapoor परिवार की तीन पीढ़ियाँ एक साथ नजर आएंगी।
युवा पीढ़ी से — रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, अर्मान जैन, जहान कपूर, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा शामिल होंगे।
वहीं, वरिष्ठ पीढ़ी से — रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी दर्शकों से रूबरू होंगी।

इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य जैसे सैफ अली खान, भरत साहनी, मनोज जैन, निताशा नंदा, कुणाल कपूर, शायरा कपूर, नीला कपूर, जतिन पृथ्वीराज कपूर, कंचन देसाई, नमिता कपूर और पूजा देसाई भी इस शो में दिखाई देंगे।

पोस्टर से गायब आलिया भट्ट पर उठे सवाल

फैन्स के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पोस्टर में आलिया भट्ट नजर नहीं आ रहीं। न ही उनके इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। रणबीर कपूर के इस प्रोजेक्ट में आलिया की गैरहाज़िरी ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

राज कपूर की शताब्दी के बाद नई पहल

पिछले साल राज कपूर की जन्म शताब्दी के मौके पर पूरे कपूर परिवार ने मिलकर उनकी दस प्रतिष्ठित फिल्मों का विशेष रेट्रोस्पेक्टिव आयोजित किया था, जिसे देशभर के 40 शहरों में प्रदर्शित किया गया था।
अब ‘Dining With The Kapoors’ के ज़रिए यह परिवार एक बार फिर एक साथ नज़र आएगा — लेकिन इस बार पर्दे के पीछे नहीं, कैमरे के सामने एक ही डाइनिंग टेबल पर बैठकर अपने रिश्तों, अनुभवों और यादों को साझा करते हुए।

रिलीज जानकारी

रिलीज डेट: 21 नवंबर 2025
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

क्या ‘Dining With The Kapoors’ दर्शकों को इस दिग्गज परिवार के अनकहे किस्सों से रूबरू करवाएगी? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि यह डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक भावनात्मक, रोचक और यादगार सफर साबित होगी।

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav का बॉलीवुड डेब्यू, पहले ही गाने पर बरस रहे व्यूज और लाइक्स

मनोरंजन