“मिर्जापुर सीज़न 3: कालीन भइया को पीछे छोड़, इस बार गुड्डू भइया का राज”

पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद अब ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुका है। इस बार गुड्डू भइया की छवि उभरकर सामने आई है, इसके पीछे भी एक वजह है।
05 जुलाई 2024 , नई दिल्ली
‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन को आने में काफी समय लग गया. मेकर्स को इसे लाने में पूरे 4 साल लग गए. हालांकि वक्त ज्यादा लगा, लेकिन मजा भी भरपूर मिलेगा. पहले और दूसरे सीजन की तरह इस बार भी पूरी सीरीज गोलियों की तड़तड़ाहट और भौकाल से भरपूर है, लेकिन इस बार भौकाल कालीन भइया का नहीं बल्कि गुड्डू भइया (अली फजल) का है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ कि गुड्डू भइया कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) पर भारी पड़ गए?
दरअसल, तीसरा सीजन वहीं से शुरू होता है जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था. मुन्ना भइया (दिव्येंदु) अब इस दुनिया में नहीं हैं और कालीन भइया कोमा में चले गए हैं. इस वजह से गुड्डू भइया पावरफुल हो गए हैं. इस सीजन में कालीन भइया का स्क्रीन स्पेस थोड़ा कम है, जिसके चलते गुड्डू भइया का रोल बड़ा हो गया है. अब रोल ज्यादा है तो भौकाल भी ज्यादा होगा. गुड्डू भइया के साथ गोलू (श्वेता त्रिपाठी) भी फॉर्म में नजर आ रही हैं. उनमें भी पहले से ज्यादा भौकाल देखने को मिल रहा है.
गुड्डू और गोलू का बदला तो पूरा हो चुका है, लेकिन अब लड़ाई ‘मिर्जापुर’ की गद्दी की है. बाहुबलियों की मीटिंग चल रही है, जिसमें गुड्डू भइया भी हिस्सा ले रहे हैं. मीटिंग का मुद्दा है कि ‘मिर्जापुर’ की गद्दी पर कौन बैठेगा? गुड्डू भइया ने खुद ही तय कर लिया है कि अब मिर्जापुर पर राज वह करेंगे और उन्होंने कालीन भइया की कुर्सी पर कब्जा भी कर लिया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. अब वह ट्विस्ट क्या है, इसके लिए आपको पूरा सीजन देखना होगा.
वैसे, मजा आएगा… अगर आपने इस सीरीज का पहला और दूसरा पार्ट देखा है तो तीसरे पार्ट में आप बोर नहीं होंगे. कहानी की बात करें तो इस बार का सीजन थोड़ा स्लो जरूर लगेगा. आपको ऐसा लगेगा कि कहानी को जबरन खींचा जा रहा है, लेकिन भौकाली में कोई कमी नहीं है. वहीं एक्टिंग की बात करें तो पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल, ईशा तलवार, श्वेता त्रिपाठी, लिलिपुट और अन्य सारे कलाकारों ने इस बार भी शानदार काम किया है.
No Comments Yet