सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हैशटैग, टाइटल और कंटेंट अहमः नम्रता सिंह

नई दिल्ली, जनकपुरी स्थित मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईआरआई) कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सोमवार को एक विशेष कार्यशाला आयोजित की, जिसका शीर्षक था—‘How to Become Influencer...

JKA Bureau | Published: June 11, 2025 12:25 IST, Updated: June 11, 2025 12:25 IST
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हैशटैग, टाइटल और कंटेंट अहमः नम्रता सिंह

नई दिल्ली, जनकपुरी स्थित मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईआरआई) कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सोमवार को एक विशेष कार्यशाला आयोजित की, जिसका शीर्षक था—‘How to Become Influencer @MERI’। इस सत्र में संसद टीवी की वरिष्ठ पत्रकार नम्रता सिंह मुख्य वक्ता रहीं।

सोशल मीडिया ने बदली पत्रकारिता

नम्रता सिंह ने कहा कि आज सोशल मीडिया ने सारी पत्रकारिता की दिशा ही बदल दी है। अब केवल खबरें पेश करना पर्याप्त नहीं, उन्हें प्रस्तुत करने का अंदाज और तकनीक मायने रखती है। उन्होंने बताया कि प्रभावी ऑनलाइन उपस्थिति के लिए निरंतरता, धैर्य और सटीक तथ्य-जांच मूलभूत आवश्यकताएँ हैं।

वायरल कंटेंट के व्यावहारिक सुझाव

वरिष्ठ पत्रकार ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम तथा अन्य प्लेटफॉर्म पर सामग्री वायरल करने के लिए कुछ ठोस उपाय भी साझा किए:

  • हैशटैग चयन: ट्रेंडिंग विषयों से जुड़े और श्रोताओं तक पहुँचने वाले टैग इस्तेमाल करें।
  • आकर्षक टाइटल: शीर्षक ऐसा हो जो तुरंत ध्यान खींचे और जिज्ञासा जगाए।
  • कंटेंट की गुणवत्ता: ऐसी कहानी बनाएं जो दर्शकों की सहभागिता एवं प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित करे।

प्रश्न–उत्तर सत्र

कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनके बार–बार प्रतिक्रियाशील और विस्तृत उत्तर देने में नम्रता सिंह ने समय बिताया।

आयोजन एवं सहयोग

इस कार्यक्रम का संचालन बीए (जेएएमसी) की छात्राएँ पृथा अरोड़ा एवं नेहा सैनी ने किया। कार्यशाला का आयोजन एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. ललित अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. पांडेय ने इन्फ्लुएंसर की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की डीन प्रो. दीपशिखा कालरा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के सलाहकार प्रो. राकेश खुराना, प्रो. सदानंद पांडेय सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।