MERI कॉलेज के पत्रकारिता छात्रों को 100% प्लेसमेंट, ज़ी मीडिया में 10 छात्रों का चयन

MERI का प्लेसमेंट मॉडल बना सफल, मीडिया संस्थानों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी से छात्रों को मिल रहे व्यावहारिक अनुभव और रोजगार के बेहतरीन अवसर

JKA Bureau | Published: May 24, 2025 18:15 IST, Updated: May 24, 2025 18:42 IST
MERI कॉलेज के पत्रकारिता छात्रों को 100% प्लेसमेंट, ज़ी मीडिया में 10 छात्रों का चयन

नई दिल्ली, मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MERI) के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने इस साल BA (JMC) के अंतिम सेमेस्टर के उन सभी छात्रों को, जिन्होंने कैंपस प्लेसमेंट का विकल्प चुना था, 100% प्लेसमेंट प्रदान कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खासतौर पर ज़ी मीडिया ने कॉलेज से एक साथ 10 छात्रों का चयन किया है, जिन्हें समाचार लेखन, वीडियो संपादन और खेल रिपोर्टिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम सौंपा जाएगा।

MERI ग्रुप के एचआर प्रमुख डॉ. (प्रो.) तपस डे ने बताया कि MERI की प्लेसमेंट प्रक्रिया पारंपरिक तरीके से अलग है। यह केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं बल्कि कंपनियों के साथ दीर्घकालिक और रणनीतिक सहयोग है। कॉलेज मीडिया संस्थानों के साथ समझौतों (MoUs) के तहत न केवल प्लेसमेंट और पेड इंटर्नशिप कराता है, बल्कि प्रोजेक्ट्स, अतिथि व्याख्यान, मॉक इंटरव्यू, कौशल विकास कार्यशालाओं और पाठ्यक्रम के निरंतर सुधार में भी सक्रिय भागीदारी करता है।

छात्रों को पेशेवर दुनिया के लिए तैयार करने हेतु MERI में समूह चर्चा, एप्टीट्यूड टेस्ट, संवाद कौशल, प्रेजेंटेशन तकनीक और ऑफिस शिष्टाचार पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही, प्रत्येक छात्र को उनके चयनित पद के अनुरूप गहन जानकारी और तैयारी कराई जाती है।

ज़ी मीडिया के अलावा, MERI के पत्रकारिता विभाग के छात्रों को 95 Films, IndiGo, Home Public Relations, Super Aids, Make My Radio, और Digizen जैसे प्रतिष्ठित मीडिया और कम्युनिकेशन संस्थानों में भी रोजगार मिला है।

MERI कॉलेज में व्यावहारिक प्रशिक्षण को शिक्षा का अहम हिस्सा माना जाता है। यहां का टीवी स्टूडियो एक पूर्ण प्रोडक्शन हाउस की तरह काम करता है, जहां छात्र नियमित रूप से न्यूज़ बुलेटिन और रेडियो कार्यक्रम बनाते हैं, जो इंटरनेट रेडियो ‘MERI वाणी’ पर प्रसारित होते हैं। छात्र कॉलेज के कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग कैंपस रिपोर्टर के रूप में करते हैं, जिनकी खबरें राष्ट्रीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होती हैं।

इस प्रभावशाली व्यावहारिक प्रशिक्षण के कारण MERI के छात्र मीडिया उद्योग में आत्मविश्वास के साथ कदम रख रहे हैं और अपनी जगह बना रहे हैं।