Pixel 7 और 7 Pro पर जापान में बैन, कोर्ट ने गूगल को बताया ‘असत्यनिष्ठ’
Pixel 7 और 7 Pro की जापान में एंट्री बंद, पेटेंट विवाद बना वजह

नई दिल्ली, 28 जून 2025
दिग्गज टेक कंपनी Google को जापान में बड़ा कानूनी झटका लगा है। टोक्यो जिला अदालत ने एक अहम फैसले में कंपनी के स्मार्टफोन मॉडल Pixel 7 और Pixel 7 Pro की बिक्री, आयात और प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह कार्रवाई पेटेंट उल्लंघन के गंभीर आरोपों के चलते की है।
दरअसल, मामला Pantech नामक एक कोरियाई कंपनी से जुड़ा है, जो अब स्मार्टफोन बाजार से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके पास अब भी कई तकनीकी पेटेंट सुरक्षित हैं। इन्हीं में से एक पेटेंट – जो 4G नेटवर्क में “ACK” यानी ‘एक्नॉलेजमेंट सिग्नल’ भेजने की विधि से जुड़ा है – का कथित रूप से उल्लंघन Google ने किया है।
Google ने बिना अनुमति की तकनीक का इस्तेमाल: अदालत
अदालत ने साफ तौर पर कहा है कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro में इस्तेमाल की गई तकनीक Pantech के पेटेंट का उल्लंघन है, और Google ने इसके लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया। इस आधार पर कोर्ट ने सिर्फ बिक्री नहीं, बल्कि इन डिवाइसेज़ के आयात, विज्ञापन और प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
न्यायाधीश की सख्त टिप्पणी: “गूगल का रवैया असत्यनिष्ठ”
इस मामले में Google के आचरण को लेकर भी अदालत ने तीखी टिप्पणी की। कोर्ट ने Google के व्यवहार को “गंभीरता से असत्यनिष्ठ” बताया और किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया। यही वजह रही कि अदालत ने सीधे प्रतिबंध लगाने का सख्त फैसला सुनाया।
Pixel की लोकप्रियता पर लगा ब्रेक
यह फैसला Google के लिए जापानी बाजार में एक करारा झटका है। वहां Pixel स्मार्टफोन की लोकप्रियता हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी थी और iPhone के बाद यह दूसरा सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड बन गया था। Pixel 7 और 7a की सफलता ने कंपनी को बड़ी उपस्थिति दिलाई थी, लेकिन अब इस रोक से ब्रांड की साख और बिक्री दोनों को नुकसान होने की आशंका है।
Pixel 8 और 9 पर भी मंडरा रहा खतरा
इस विवाद का दायरा यहीं तक सीमित नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पेटेंट धारक कंपनियां — Pantech और उससे जुड़ी फर्म IdeaHub — अब इस कानूनी कार्रवाई को Pixel 8 और Pixel 9 मॉडल्स तक बढ़ाने की योजना बना रही हैं। यदि ऐसा होता है, तो Google के लिए जापान में पूरी Pixel लाइनअप पर संकट खड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़े: दिल्ली और यूपी वालों के लिए राहत की खबर: जल्द ही होगी झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात!
Google के लिए चेतावनीभरा संकेत
इस फैसले से टेक इंडस्ट्री को एक बार फिर यह संकेत मिला है कि पेटेंट कानूनों के उल्लंघन को लेकर वैश्विक अदालतें अब बेहद सख्त रवैया अपना रही हैं। Google जैसे वैश्विक ब्रांड को भी तकनीकी मानकों और कानूनी दायित्वों का पालन करना होगा, वरना उन्हें अपने अहम बाजारों से हाथ धोना पड़ सकता है।
अब सबकी निगाहें Google की अगली कानूनी रणनीति और अपील प्रक्रिया पर टिकी हैं। क्या कंपनी इस फैसले को चुनौती देगी या समझौते की राह तलाशेगी — इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा।
यह भी पढ़े: Rashmika Mandanna का दमदार ट्रांसफॉर्मेशन: नई फिल्म ‘Mysaa’ में दिखेगा अब तक का सबसे भयंकर अवतार