RCB ने रचा इतिहास, पंजाब को हराकर 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची

RCB की रणनीति साबित हुई मास्टरस्ट्रोक, टॉस से लेकर जीत तक हावी

Suditi Raje | Published: May 30, 2025 15:20 IST, Updated: May 30, 2025 15:20 IST
RCB ने रचा इतिहास, पंजाब को हराकर 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची

नई दिल्ली, 30 मई 2025

आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए यादगार बन गया। बेंगलुरु की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में धूल चटा दी और 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली। यह RCB का चौथा आईपीएल फाइनल है।

हेजलवुड-सुयश की घातक गेंदबाजी, फिर सॉल्ट का तूफान

RCB की जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी। टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला उनके पक्ष में गया। जॉश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने विरोधी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। दोनों ने 3-3 विकेट झटके और पंजाब की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने भी शुरुआती विकेट लेकर दबाव बना दिया।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम केवल 101 रन पर ढेर हो गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज और धमाकेदार रही। इंग्लिश बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 10 ओवर के भीतर जीत दिला दी। उन्होंने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पंजाब की वापसी की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत

RCB ने आईपीएल के प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने 60 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया, जो किसी भी प्लेऑफ मैच में सर्वाधिक गेंदों से मिली जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के नाम था, जिसने चेन्नई को 57 गेंदें पहले हराया था।

पंजाब की पारी का हाल-बेहाल

RCB के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह सस्ते में लौटे। जॉश हेजलवुड ने जॉश इंग्लिश और श्रेयस अय्यर को चलता किया। सुयश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, उन्होंने शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस और मुशीर खान को आउट कर पंजाब की उम्मीदें तोड़ दीं। नतीजा ये रहा कि पंजाब की पूरी टीम 84 गेंदों में सिमट गई और महज 101 रन बना सकी।

RCB ने तोड़ा 9 साल का सूखा

इस जीत के साथ RCB 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2016 में टीम ने फाइनल खेला था, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार आरसीबी के फैंस को एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीदें जाग गई हैं।

अब देखना होगा कि फाइनल में RCB किस टीम से भिड़ेगी और क्या फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में ये टीम पहली बार खिताब जीत पाएगी।

यह भी पढ़े: Mouni Roy का दिलकश देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, गोल्डन साड़ी में दिखीं बेहद हसीन