SR इंटरनेशनल की सीईओ और मोहित सूरी की पारिवारिक मित्र रीता सिंह ने सैयारा की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पर निर्देशक को बधाई दी

रीता सिंह ने मोहित सूरी को दी बधाई, कहा— ‘सैयारा ने भावनाओं को खूबसूरती से परदे पर उतारा’

JKA Bureau | Published: July 25, 2025 13:33 IST, Updated: July 25, 2025 13:35 IST
SR इंटरनेशनल की सीईओ और मोहित सूरी की पारिवारिक मित्र रीता सिंह ने सैयारा की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पर निर्देशक को बधाई दी

नई दिल्ली , 25 जुलाई 2025

निर्देशक मोहित सूरी की हालिया फिल्म सैयारा ने शानदार शुरुआत करते हुए साल की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। दुनियाभर से मिल रही सराहना के बीच शिकागो स्थित उद्यमी, SR इंटरनेशनल की सीईओ और मोहित सूरी की पारिवारिक मित्र रीता सिंह ने फिल्म की सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।

मोहित सूरी के निर्देशन की सराहना करते हुए रीता सिंह ने कहा, “मोहित हमेशा अपनी कहानियों पर दिल से काम करते हैं और सैयारा के ज़रिए उन्होंने दर्शकों के साथ एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव बनाया है। ये फिल्म लोगों के दिलों को छू रही है, और इसकी तारीफ़ सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

रीता सिंह SR इंटरनेशनल की प्रमुख हैं, जो उत्तर अमेरिका और एशिया में क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक्स और ट्रेड से जुड़ी एक अग्रणी कंपनी है। वैश्विक व्यापार जगत में सक्रिय रहते हुए भी उन्होंने भारतीय रचनात्मक और सांस्कृतिक जगत से गहरा संबंध बनाए रखा है। उनका यह संदेश सिर्फ एक व्यक्तिगत संबंध नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के वैश्विक विस्तार के प्रति समर्थन भी दर्शाता है।

हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, सैयारा ने अपनी रिलीज़ के पहले हफ्ते में वैश्विक स्तर पर लगभग ₹225 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें से $1 मिलियन से अधिक सिर्फ नॉर्थ अमेरिका से आए हैं। डेब्यू कर रहे कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्‌डा की मौजूदगी वाली इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

SR इंटरनेशनल की सीईओ और मोहित सूरी की पारिवारिक मित्र रीता सिंह ने सैयारा की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पर निर्देशक को बधाई दी

फिल्म को उसकी भावनाओं से जुड़ी कहानी, खूबसूरत दृश्य और संगीत के लिए काफी सराहना मिल रही है। कई दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म मोहित सूरी की एक मजबूत वापसी है, जो आशिकी 2 और एक विलेन जैसी उनकी पहले की हिट फिल्मों की याद दिलाती है।

भारत और अमेरिका के बीच अपने पेशेवर व सामाजिक दायित्वों को निभा रहीं रीता सिंह ने भारतीय सिनेमा के वैश्विक समर्थन की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “भारतीय कहानियों को अब वैश्विक स्तर पर अपनाया जा रहा है और सैयारा जैसी फिल्में दिखाती हैं कि जब भावनाओं की जड़ से कहानी कही जाए, तो वह सीमाओं से परे जाकर लोगों को छूती है।”

No Comments Yet

Leave a Comment